search

‘सूर्यकुमार मैसेज करते थे’ बयान पर खुशी के खिलाफ शिकायत, एक्ट्रेस पर 100 करोड़ का मानहानि

LHC0088 1 hour(s) ago views 805
एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने एक बयान की वजह से मुश्किल में फंस गई हैं। भारत के T20I कप्तान सूर्य यादव कुमार को लेकर की गई उनकी टिप्पणी अब विवाद का कारण बन गई है। एक सोशल इवेंट में पैपराज़ी से बात करते हुए खुशी मुखर्जी ने कहा था कि स्टार क्रिकेटर उन्हें “बहुत मैसेज करते थे।” इस बयान के बाद मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गया।



मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 13 जनवरी को खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर किया है। मुंबई निवासी फैज़ान अंसारी ने गाजीपुर पुलिल स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।



की गई थी ये  शिकायत




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cash-payments-to-be-banned-at-toll-plazas-from-april-first-know-reason-article-2342257.html]Toll Plazas: टोल प्लाजा पर अब नहीं चलेगा कैश, 1 अप्रैल से केवल FASTag और UPI से ही होगी एंट्री
अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 10:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-origin-dutch-mayor-falgun-adopted-from-nagpur-orphanage-came-india-to-find-his-mother-after-41-years-article-2342235.html]मां को खोजने 41 साल बाद भारत आए नागपुर के अनाथालय से गोद लिए भारतीय मूल के डच मेयर फाल्गुन
अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 9:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-pollution-grap-three-restrictions-reimposed-in-delhi-ncr-as-pollution-levels-rise-article-2342188.html]Delhi Pollution: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, GRAP-3 की पाबंदियां लागू...जानें क्या होगी पाबंदी
अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 8:43 PM

शिकायत में कहा गया है कि खुशी मुखर्जी के दावे झूठे हैं और इससे किसी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इस केस के बाद एक्ट्रेस की कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं और मामला अब जांच के दायरे में है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए भारतीय क्रिकेटर सूर्य यादव कुमार को लेकर मानहानिकारक बयान दिए। उनके मुताबिक, ऐसे बयानों से एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। अंसारी ने मांग की है कि इस मामले में खुशी मुखर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और कथित आरोपों के लिए उन्हें कम से कम सात साल की जेल की सजा दी जाए।



मीडिया से बात करते हुए अंसारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि खुशी मुखर्जी के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए। मैंने अपनी लिखित शिकायत में भी इसका साफ तौर पर ज़िक्र किया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कम से कम गंभीर धाराएं लगाई जानी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “इंस्टाग्राम पर मुझे 20 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं और मेरे वीडियो करोड़ों लोग देखते हैं। इस मुद्दे को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना मेरी ज़िम्मेदारी है। मैं किसी से डरता नहीं हूं, मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।” अंसारी ने यह भी कहा कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने साफ कहा कि चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, वे इस मामले में FIR दर्ज होने तक गाज़ीपुर में ही रहेंगे।



विवाद की शुरुआत कैसे हुई?



यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने एक पब्लिक इवेंट में क्रिकेटर्स को डेट करने से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहतीं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कई क्रिकेटर उनमें दिलचस्पी रखते हैं।



इसी दौरान उन्होंने सूर्य यादव कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वे पहले उन्हें मैसेज करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच बात नहीं होती। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह नहीं चाहतीं कि उनका नाम सूर्यकुमार यादव से जोड़ा जाए। खुशी मुखर्जी का यह बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। आखिरकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने इस बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: online casino verifizierung Next threads: spinpalace mobile casino
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151210

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com