जागरण संवाददाता, सिरसा। सीआइए सिरसा टीम गश्त के दौरान डिंग थाना क्षेत्र में भावदीन टी पाइंट पर मौजूद थी । इस दौरान गांव भावदीन की तरफ से मोटरसाइकिल सवार तीन नौजवान युवक आते दिखाई दिए।
युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तीनों युवकों को काबू कर तलाशी ली तो उनके पास से नशे में प्रयुक्त होने वाली 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियों बरामद हुईं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहित, रमेश कुमार निवासी गांव भावदीन व रिंकू निवासी गांव कोटली, जिला सिरसा के रूप में हुई। सीआइए सिरसा प्रभारी ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए नशे में प्रयुक्त होने वाली 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियों व तीनों आरोपितों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच डिंग थाना पुलिस को सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। |