search
 Forgot password?
 Register now
search

1 बिलियन व्यूज पार करने वाला वो गाना, जिस पर हसीना को देख थिएटर में बजी थीं सीटियां; YouTube पर मचा गदर

deltin33 3 hour(s) ago views 961
  

YouTube पर 1 बिलियन व्यूज पार करने वाला सुपरहिट गाना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्में बिना गानों के अधूरी होती हैं। चाहे फिल्म एक्शन वाली हो, रोमांस या फिर कॉमेडी... 3-4 गाने होना तो पक्का है। कुछ गाने तो इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि दिन, महीने, साल बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

एक ऐसा ही गाना है जो यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पार कर चुका है। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब मेकर्स ने सेम गाने का वीडियो दोबारा शेयर किया तो वह भी 912 मिलियन के ऊपर पहुंच गया था।
गाने के लिए बजी थीं सीटियां

यह एक सुपरहिट फिल्म का आइटम सॉन्ग है जिसमें बॉलीवुड की एक उम्दा अदाकारा ने अपने लटकों-झटकों से हर किसी को दीवाना बना दिया था। जब फिल्म सिनेमाघरों में चल रही थी, तब यह 3 मिनट का गाना बजते ही एक्ट्रेस को देख दर्शक सीटियां बजाने को मजबूर हो गए थे। एक्टिंग से ज्यादा तो एक्ट्रेस को आइटम सॉन्ग से पॉपुलैरिटी मिली। एक बार एक्ट्रेस ने कहा था कि छोटे-छोटे बच्चे उनका गाना सुनकर खाना खा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia ने गूगल पर मचाई सनसनी, सबसे ज्यादा की गईं सर्च, इन हसीनाओं का नाम भी शामिल
गाने के व्यूज 1 बिलियन पार

आप समझ ही गए होंगे, हम किस गाने की बात कर रहे हैं। यह गाना है स्त्री 2 का \“आज की रात\“ (Aaj Ki Raat Song)। गाने में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) नजर आई थीं। हाल ही में, आज की रात गाने के YouTube पर 1 बिलियन व्यूज हो गए हैं। इस पल का जश्न मनाने के लिए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “एक व्यूज से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।“

  
        View this post on Instagram

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

किसने गाया आज की रात सॉन्ग?

बता दें कि इस गाने को सचिन और जिगर ने कंपोज किया है। गाने को मधुबंति बागची, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने आवाज दी है। बात करें लिरिक्स की तो यह अमिताभ भट्टाचार्य के कंधों पर था। इस आइटम सॉन्ग में स्त्री 2 की स्टार कास्ट भी नजर आ रही है।  

यह भी पढ़ें- 69 साल के अन्नू कपूर ने Tamannaah Bhatia की बॉडी पर की भद्दी टिप्पणी, यूजर्स बोले - अश्लील आदमी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463015

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com