मैनेजर से विवाद के बाद 5 दिनों तक लापता
संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। बीते पांच दिन से लापता बेगूसराय के वीरपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड नौ निवासी रमेश साह के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार भारती का शव समस्तपुर के खानपुर प्रखंड स्थित शादीपुर पुल के समीप बरामद होने से सनसनी फैली है।समस्तीपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी एल एंड टी में कार्यरत रवि बीते पांच दिनों से लापता था और स्वजनों ने खानपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट अंकित कराई थी।
समस्तीपुर पुलिस ने संदिग्ध हालत में मिले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। शुक्रवार की रात शव के गांव आते ही स्वजनों में जहां कोहराम मचा रहा वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मैनेजर से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार रवि का अपनी कंपनी के मैनेजर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के बाद से वह लापता था। स्वजनों ने आशंका व्यक्त की है कि इसी विवाद के कारण उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है।
शुक्रवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया। शव देखते ही स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।
कॉल डिटेल व सीडीआर की पड़ताल कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा क्षेत्र पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। फिलहाल समस्तीपुर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। स्वजनों के आरोप को लेकर पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल व मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल व सीडीआर की पड़ताल कर रही है। |
|