search
 Forgot password?
 Register now
search

सिर्फ एक आर्टिकल और जीतो ₹9 करोड़! मस्क का बड़ा ऐलान; राइटर-क्रिएटर्स से जर्नलिस्ट तक, कौन-कौन ले सकता है भाग?

Chikheang 1 hour(s) ago views 153
  

सिर्फ एक आर्टिकल लिखो, जीतो ₹9 करोड़! मस्क का बड़ा ऐलान; राइटर-क्रिएटर्स से जर्नलिस्ट तक, कौन जीत सकता है इनाम?



नई दिल्ली| अगर आप लिखने का हुनर रखते हैं और लिखने के शौकीन हैं तो यह मौका आपकी जिंदगी बदल सकता है। आप सिर्फ एक आर्टिकल लिखकर सीधे 9 करोड़ रुपए जीत सकते हैं। इसे लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला का मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क ने घोषणा की है कि अगले पेआउट पीरियड में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पब्लिश होने वाले सबसे बेहतरीन आर्टिकल को एक मिलियन डॉलर यानी 10 लाख डॉलर (करीब ₹9 करोड़) (Elon Musk X $1 million prize) का पुरस्कार दिया जाएगा।
एक्स का लॉन्ग फॉर्म आर्टिकल पर फोकस

मस्क के मुताबिक, 2026 में एक्स का फोकस ऐसे हाई-वैल्यू और हाई-इम्पैक्ट कंटेंट (X long-form article competition) पर रहेगा, जो लोगों की सोच बदले, बड़ी खबरें सामने लाए और समाज व संस्कृति पर असर डाले। इसी रणनीति के तहत एक्स ने राइटर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और जर्नलिस्ट्स के लिए यह बड़ा दांव खेला है, ताकि प्लेटफॉर्म पर गंभीर और असरदार लेखन को बढ़ावा दिया जा सके।


$1M prize for the top 𝕏 article https://t.co/QbJXZeOlhk — Elon Musk (@elonmusk) January 17, 2026

आर्टिकल के लिए क्या हैं जरूरी शर्तें?

एक्स की ओर से जारी नियमों के मुताबिक-

  • आर्टिकल कम से कम 1,000 शब्दों का होना चाहिए
  • कंटेंट पूरी तरह ओरिजिनल होना जरूरी
  • किसी भी तरह का हेट, फेक, भ्रामक या मैनिपुलेटिव कंटेंट मान्य नहीं
  • AI या ऑटोमेटेड टूल्स से लिखा गया कंटेंट डिस्क्वालिफाई हो सकता है
  • आर्टिकल पहले कहीं पब्लिश नहीं हुआ होना चाहिए

कॉम्पीटिशन में कौन-कौन भाग ले सकता है?

  • राइटर्स
  • कंटेंट क्रिएटर्स
  • जर्नलिस्ट
  • थॉट लीडर्स


हालांकि, इस कॉम्पीटिशन में सिर्फ अमेरिका के नागरिक ही हिस्सा ले सकते हैं और सिर्फ वही यूजर भाग ले सकते हैं जो एक्स के प्रीमियम या प्रीमियम प्लस यूजर हों।

यह भी पढ़ें- Elon Musk ने रच दिया इतिहास, 500 अरब डॉलर की दौलत वाले दुनिया के पहले शख्स बने; अंबानी-अदाणी किस नंबर पर
क्या है इनाम जीतने का क्राइटेरिया?

यह एक स्किल-बेस्ड कॉन्टेस्ट है, यानी किस्मत नहीं, टैलेंट काम आएगा। विजेता का चयन इन बातों पर होगा-

  • कंटेंट की क्वालिटी और ओरिजिनैलिटी
  • भाषा, ग्रामर और प्रेजेंटेशन
  • एक्स पर आर्टिकल की वेरिफाइड होम टाइमलाइन इंप्रेशंस (Verified Home Timeline Impressions) यानी कितने लोगों तक पहुंचा

कॉम्पीटिशन में कब तक ले सकते हैं हिस्सा?

यह कॉन्टेस्ट 16 जनवरी 2026 से शुरू होकर 28 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान एक या एक से ज्यादा आर्टिकल सबमिट किए जा सकते हैं, लेकिन सब नियमों के दायरे में होने चाहिए।
क्यों खास है यह ऐलान?

हाल ही में एक्स ने आर्टिकल्स ( X Articles Feature) फीचर को सभी प्रीमियम (X Premium Users) यूजर्स के लिए खोल दिया है, जिससे लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट लिखकर ऑडियंस बनाने और कमाई करने का रास्ता खुल गया है।

मस्क का यह कदम साफ दिखाता है कि एक्स अब सिर्फ शॉर्ट पोस्ट नहीं, बल्कि गंभीर और असरदार लेखन को आगे बढ़ाना चाहता है।

SOURCE- X
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153387

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com