15 जनवरी को दो केंद्रों पर स्थगित की गई परीक्षा अब 19 जनवरी को होगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के अंतर्गत 15 जनवरी को दो केंद्रों पर स्थगित की गई परीक्षा अब 19 जनवरी को होगी।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, इन दोनों केंद्रों में स्थगित की गई उक्त परीक्षा अब 19 जनवरी को दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से पांच बजे आयोजित होगी।
दरअसल, रांची के आइक्यूब डिजिटल तथा उषा मार्टिन विश्वविद्यालय अंतर्गत केंद्र पर 15 जनवरी को पहली पाली में होनेवाली परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी।
परीक्षा के दिन ही इसकी सूचना वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी गई थी। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई थी।
मेडिकल कालेजों में आठ सहायक प्राध्यापक के विरुद्ध मिले छह ही चिकित्सक
झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के मेडिकल कालेजों में सहायक प्राध्यापक (निश्चेतना विभाग) पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। यह साक्षात्कार कुल आठ पदों के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन छह अभ्यर्थी ही इसमें चयनित हो सके।
इस तरह दो पद रिक्त रह गए। यह साक्षात्कार आयोग कार्यालय में 11 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जबकि वर्ष 2023 में ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी।
जारी परिणाम में जो छह अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, उनमें विनीत गर्ग (अनारक्षित), नीरज कुमार (अनारक्षित), मो. फजीउल्लाह आलम (बीसी-वन), नीरज कुमार (अनारक्षित), कार्तिक चंद्र बेसरा (एसटी) तथा हरीश बास्के (एसटी) सम्मिलित हैं। आयोग के अनुसार, प्रकाशित परिणाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि के संज्ञान में आने पर उसपर सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा। |