हवा शुक्रवार के बाद रविवार को भी देश में सबसे प्रदूषित रही।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। जिले की हवा शुक्रवार के बाद रविवार को भी देश में सबसे प्रदूषित रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार को जिले का एक्यूआइ 395 दर्ज किया गया। दिनभर आसमान में धुंध छाई रही। इससे लोगों की आंखों में जलन व गले में खराश की समस्या भी रही। वहीं, वसुंधरा व लोनी की हवा गंभीर श्रेणी में रही।
वसुंधरा का एक्यूआइ 454 व लोनी का 427 दर्ज किया गया। ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां तो लागू हुईं, लेकिन प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी उनका पालन नहीं करा सके। सड़कों पर धूल, खुले में निर्माण सामग्री, जलता कूड़ा आदि से ग्रेप के नियमों का उल्लंघन होता रहा। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि टीम सक्रिय हो गई है। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
एक्यूआई की स्थिति
स्थान दूरी (किमी)
गाजियाबाद
395
लोनी
427
वसुंधरा
454
इंदिरापुरम
395
संजय नगर
302
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जूता-चप्पल बाजार से होंगे आउट, गाजियाबाद में बनेगी अत्याधुनिक फुटवियर टेस्टिंग लैब |