search
 Forgot password?
 Register now
search

झांसी में प्रेमिका की हत्या कर शव जलाया: बक्से में बंद कर टैक्सी में रखा, ऐसे खुला राज

cy520520 1 hour(s) ago views 618
  

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, झाँसी। तीसरी पत्नी के रूप में रहने वाली एक महिला का रिटायर्ड रेलकर्मी ने मर्डर कर दिया। इसके बाद उसके शव को एक हफ्ते से ज्यादा अपने घर में छिपा कर रखा रहा। बाद में बेटे से लकड़ी मंगा कर उसे जला दिया। जले हुए शव, कोयले के टुकड़े और जली हुई हड्डियों को एक बक्से में रखकर हत्यारे ने उस बॉक्स को टैक्सी में रखा और मिनर्वा चौराहे के पास ले जाने को कहा, साथ ही टैक्सी के पीछे-पीछे बाइक से जाने लगा और रास्ते में गायब हो गया।

जब टैक्सी चालक को बॉक्स से बदबू आई तो उसने पुलिस बुला ली। तब जाकर इस हत्या का राज खुला। सीपरी पुलिस मामले की जांच रही है।
प्रेमिका की हत्या कर शव को जलाया

कोतवाली थाना क्षेत्र में मिनर्वा चौराहा के पास खड़ी एक टैक्सी में रखा नीले रंग का बॉक्स पुलिस के लिए पहेली बन गया। टैक्सी चालक ने शनिवार-रविवार की रात डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुलाई। उसने बताया कि यह बॉक्स सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित लहर गांव के पास एक व्यक्ति ने रखवाया और कहा कि मिनर्वा चौराहा के पास लेकर चलना है। टैक्सी चालक ने बॉक्स रखा और चल दिया। उसके पीछे-पीछे बाइक पर सवार होकर वह व्यक्ति भी चलने लगा।
रास्ते से अचानक गायब हो गया व्यक्ति

रास्ते में व्यक्ति अचानक गायब हो गया। मिनर्वा चौराहे के पास आकर टैक्सी चालक ने देखा कि बॉक्स में से बदबू आ रही है। साथ ही पानी भी निकल रहा है उसने किसी आशंका को देखते हुए पुलिस बुला ली। जब पुलिस ने बॉक्स खोला तो देख कर दंग रह गई। उसके अंदर महिला के शव के जले हुए के टुकड़े, कुछ जली हुई हड्डियां, कोयला ओर पानी भरा था। घटना की सूचना पाकर सीपरी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पड़ताल की गई तो सच्चाई सुनकर सब की आंखें खुली रह गई।
पुलिस ने दी जानकारी

सीपरीरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की आईटीआई के पास रहने वाली रैकवार का रेलवे कॉलोनी में बने आउट हाउस में रहने वाले राम सिंह परिहार के यहां आना जाना था। दोनों के बीच संबंध हो गए। रामसिंह ने प्रीति के लिए लहर गांव में किराए से घर के लिया। उसकी पहली पत्नी रेलवे के आउटहाउस में और दूसरी सैयर गेट में रहती है। उन्होंने बताया कि प्रीति उससे पैसे मांगने लगी थी और वह लगभग ब्लैकमेल हो रहा था। बार−बार बढ़ती पैसों की मांग से तंग आकर उसने हत्या की योजना बनाई।
कमरे पर बुलाया और हत्या कर दी

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामसिंह ने 7 जनवरी को प्रीति को लहर गांव में कमरे पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार वह शव की कमरे में छिपा कर रखे रहा। जब उससे बदबू आने लगी तो रामसिंह ने अपने लड़के से कुछ लकड़ियां और बॉक्स मंगवाया। लड़के ने पिता को इस जघन्य अपराध से बचाने के लिए मदद कर दी। लड़के ने पूछताछ में बताया कि बॉक्स व लकड़ियां उसने लेकर दी और 16-17 जनवरी की रात कमरे में ही प्रीति के शव को पिता ने जला दिया। इसके बाद नीले रंग के इस बक्से में शव के जले हुए टुकड़े, हड्डियों के टुकड़े और जली लकड़ी के टुकड़े, राख एवं पानी भर दिया।
किराए की टैक्सी में रखा बॉक्स

उसने 17-18 जनवरी की रात एक टैक्सी किराए पर ली। यह बॉक्स रखा और उसे मिनर्वा चौराहा के पास ले चलने को तैयार कर लिया। टैक्सी चालक बॉक्स लेकर चला तो रामसिंह भी बाइक से उसके पीछे चल दिया लेकिन बीच रास्ते से वह गायब हो गया। मिनर्वा चौराहे पर जो हुआ वह स्वयं रामसिंह की दरिंदगी की कहानी बयां कर रहा है।

थाना प्रभारी में बताया कि शव की शिनाख्त प्रथम दृष्टया हो गई है। लेकिन डीएनए टेस्ट कराया जायेगा। घटना से जुड़े दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य तथ्य सामने आयंगे और खुलासा हो जायेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149609

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com