चार लोगों से करीब 1.43 करोड़ रुपये की ठगी। जागरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज। भाजपा नेता सहित चार लोगों से करीब 1.43 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि तंत्र-मंत्र और जमीन के कारोबार का झांसा देकर आरोपितों ने पहले हाथ की सफाई से नोटों की गड्डियां बनाकर दिखाई, फिर रुपये दूना करने का लालच देकर बड़ी रकम अपने कब्जे में ले ली।
जब पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे, तो उन्हें दौड़ाया गया और दबाव बनाने के लिए एक वीडियो बनाकर उसे भाजपा नेता के साथ प्रसारित करने की धमकी दी गई । यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
भाजपा नेता गौतम तिवारी के अनुसार, आरोपितों ने पहले निचलौल क्षेत्र में जमीन दिलाने का दावा किया, बाद में बनारस के अस्सी घाट के पास करीब एक एकड़ भूमि दिलाने की बात कही। यह भी कहा गया कि उनकी रकम एक सुरक्षित स्थान पर रखी गई है।
इसी क्रम में भाजपा नेता को बनारस में एक कमरे में ले जाया गया, जहां अंधेरे में रखे नोटों के बंडल दिखाए गए। आरोप है कि वे नोट नहीं थे, सब कागज के बंडल थे। बाद में पता चला कि ये असली नोट नहीं, बल्कि कागज के बंडल थे, और पूरा दृश्य एक ट्रैप था, जिसका वीडियो बनाकर अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- महराजगंज सड़क हादसे में दूसरे घायल युवक ने तोड़ा दम, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़ितों का कहना है कि यह वीडियो 10 जनवरी का है, और इसी के जरिए गैंग दबाव बनाकर रकम वापस न करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में पांच लोग शामिल हैं, जिनमें बनारस से जुड़ा एक व्यक्ति वीडियो प्रसारित कर रहा है।
वीडियो किस स्थान पर बना, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उधर, इस मामले में सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि फिलहाल थाने पर तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर पूरे प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। |