search
 Forgot password?
 Register now
search

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह के विकेट लेते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए गौतम गंभीर, फैंस ने निकाली भड़ास और कसे तंज

cy520520 3 hour(s) ago views 796
  

अर्शदीप सिंह ने लिया विकेट तो ट्रोल हो गए गौतम गंभीर



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। शुरुआती दो ओवरों में ही कीवी टीम ने अपने दो विकेट खो दिए। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में विकेट निकाला और इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की ट्रोलिंग हो गई।

भारत ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर भारत को सफलता दिला दी। उन्होंने हेनरी निकोलस को बोल्ड कर दिया। इस समय मेहमान टीम का स्कोर सिर्फ पांच रन था। ये पांचों रन डेवन कॉन्वे ने बनाए थे। निकोलस तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
गौतम गंभीर हो गए ट्रोल

इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की ट्रोलिंग हो गई। इसका कारण अभी तक अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज किए जाना है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अर्शदीप सिंह नहीं खेले थे। इस कारण गंभीर आलोचनओं का शिकार हो रहे थे। आज जब बाएं हाथ के इस गेंदबाज को मौका मिला तो उन्होंने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया। इसी को लेकर गंभीर को ताने सुनने मिल रहे हैं कि उन्होंने जिस गेंदबाज को बाहर रखा उसने आते ही विकेट दिला दिया।

एक यूजर ने लिखा, “अर्शदीप सिंह ने विकेट से शुरुआत की है। इसलिए भारत को उन्हें लगातार मौका देना चाहिए। वह आपको शुरुआती सफलता दिलाते हैं। शुरुआत में गेंद को स्विंग भी कराते हैं।“

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “अर्शदीप सिंह ने आते ही विकेट दिला दिया, लेकिन गौतम गंभीर उन्हें लगातार नहीं खिलाते। ये शर्मनाक है।“
हर्षित राणा भी चमके

अर्शदीप के बाद अगले ओवर में हर्षित राणा ने भी भारत को सफलता दिला दी। राणा ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डेवन कॉन्वो को आउट किया। हर्षित राणा की गेंद कॉन्वे के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और रोहित शर्मा ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद राणा ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर भी भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने विल यंग को आउट कर दिया। यंग ने 41 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: \“राणा जी\“ के चंगुल से बचना है मुश्किल, कॉनवे का पलक झपकते ही कर लेते हैं शिकार, आंकड़े बयां कर रहे कहानी

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Playing-11: आखिरकार अर्शदीप सिंह को मिल गया मौका, ये गेंदबाज हुआ बाहर; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11


Arshdeep Singh starts with a wicket — that’s exactly why India need to play him more consistently. He gives you early breakthroughs, swings it up top.#IndvsNZ— Akshay Jain (@AkshayViews) January 18, 2026


Arshdeep Singh took a wicket immediately after coming on, yet Gautam Gambhir still doesn’t play him regularly. This is shameful.#INDvsNZ pic.twitter.com/tJ1wdhEgDE— SHANKAR (@Shankar0977) January 18, 2026
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149747

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com