LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 260
हरियाणा में स्टेज 3 व 4 के कैंसर पीड़ितों को मिलती है तीन हजार रुपये मासिक पेंशन।
जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा सरकार की ओर से स्टेज 3 व 4 के सभी आयु वर्ग के कैंसर पीड़ितों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। यह सहायता उन कैंसर मरीजों को दी जा रही है जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है। वर्तमान में जिला के 302 कैंसर पीड़ित व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
पेंशन सीधे बैंक खातों में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था (पीएफएमएस) के जरिये स्थानांतरित की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र आवेदक को सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा सत्यापित दस्तावेजों को सरल केंद्र के माध्यम से अपलोड करना होगा। इसके साथ आधार कार्ड भी अपलोड करना होगा। इसके बाद कैंसर पीड़ित मरीज की पेंशन शुरू हो जाएगी।
आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए तथा उसके पास परिवार पहचान पत्र पारिवारिक आइडी होनी चाहिए, स्टेज तीन व चार के सभी कैंसर पीड़ित इस योजना के तहत पात्र होंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने जिला के कैंसर की स्टेज तीन व चार से पीड़ित मरीजों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। |
|