धरने पर बैठे गांव के लोग।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के संगत कलां गांव में रविवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब ग्रामीणों ने नशा (चिट्टा) बेचने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़कर छोड़ देने के विरोध में थाना संगत का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष थाना परिसर के बाहर इकट्ठा हुए और पंजाब पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों में रेशम सिंह सिद्धू, कमलदीप सिंह, भोला सिंह और हरप्रीत कौर ने बताया कि बीते दिन गांववासियों की मौजूदगी में चिट्टा बेचने वाले व्यक्ति हसनदीप सिंह को पकड़कर थाना संगत पुलिस के हवाले किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के उसे रात में ही छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- मजीठा में मुख्यमंत्री मान का अकाली नेतृत्व पर प्रहार, 23 सड़कों का उद्घाटन और किसानों का घेराव प्रयास
पत्नी ने गांव की चौपाल में आकर दी धमकी
इसके बाद उसकी पत्नी ने गांव की चौपाल में आकर लोगों को धमकी दी कि वे पुलिस को पैसे देकर छूटे हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस बयान से गांववासियों में भारी आक्रोश फैल गया।
गुस्साए ग्रामीण सुबह होते ही थाना संगत के बाहर धरने पर बैठ गए और मांग की कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाया जाता, धरना जारी रहेगा। स्थिति को संभालने के लिए ‘आप’ के हलका इंचार्ज जसविंदर सिंह छिंदा मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- सीने में दर्द से अस्पताल पहुंचे सुनील जाखड़, सभी रिपोर्ट सामान्य आने पर मिली छुट्टी
पुलिस के आश्वासन पर उठा धरना
इसी दौरान नए आए थाना प्रमुख बलविंदर सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत कर 24 घंटों के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस भरोसे के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि नशा तस्करों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा।
धरने के दौरान पूर्व सरपंच मंदिर सिंह, मेंबर हरभजन सिंह, कुलवंत सिंह कंती, पूर्व पंच कत्तर सिंह, बीकेयू डकौंदा इकाई प्रधान जगदेव सिंह समेत कई गांववासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- जालंधर में घनी धुंध का कहर: डीएवी फ्लाईओवर के पास कार नाले में गिरी, दो युवक सुरक्षित |