search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी के इस जिले में बंदरों का आतंक: झुंड में आकर छत पर बैठे लोगों पर हमला, किशोरी की मौत

deltin33 Yesterday 18:28 views 769
  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती घायल अनंता। जागरण व निदा की फाइल फोटो। स्रोत स्वजन  



संवाद सहयोगी, बिंदकी(फतेहपुर)। यूपी में बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। कानपुर, फतेहपुर सहित कई जिलों में बंदरों के हमले से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में फतेहपुर में बंदरों के हमले से एक किशोरी की जान चली गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।  

बिंदकी नगर के दो अलग-अलग मुहल्लों में बंदरों के हमले से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां पर किशोरी का इलाज चल रहा है, हालात चिंताजनक बताई जा रही है।

नगर के मुहल्ला जहानापुर में रहने वाले मजरूल मोहानी की 16 वर्षीय पुत्री निदा मां रुबीना नाज के साथ ननिहाल मुहल्ला मुगलाही में रह रही थी। रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे किशोरी छत में धूप ले रही थी। इस दौरान बंदरों का एक झुंड आया और किशोरी पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से बचने के लिए किशोरी दौड़कर पक्की सीढ़ियों से घर के अंदर जाने के लिए दौड़ी। इस दौरान जीने से गिर और शोर मचाया।

शोर सुनकर स्वजन दौड़कर पहुंचे। किशोरी को गंभीर रूप से घायल हालात में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लाए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित दिया। किशोरी के सिर व कमर में गंभीर चोट आई थी। किशोरी माता-पिता की इकलौती संतान थी। उधर मुहल्ला लाहौरी निवासी असरफ की 12 वर्षीय पुत्री अनंता नहाने के बाद छत पर धूप में चली गई। इस दौरान दो बंदर लड़ते हुए आए और किशोरी पर हमला कर दिया।

बंदरों के डर से किशोरी पड़ोसी आफताब के मकान की छत पर कूद गई। यहां से सीधे वह आंगन में जाकर गिरी। किशोरी के मुंह, कमर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं। किशोरी काे घायल हालात में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया है। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डा. अब्दुल्ला हक ने बताया कि बंदरों के हमले की दो घटनाएं हुई हैं। इसमें एक किशोरी की मृत हालत में लाया गया था। जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर थी। इस कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर में कानपुर प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, स्कार्पियों ने तीन फेरी वालों को कुचला, दो की मौत

यह भी पढ़ें- Fatehpur Murder Mystery: Homosexual पत्नी ने पति को दी रुह कंपाने वाली मौत, सहेली से दूर रहने की बात बर्दाश्त न हुई तो मरवा डाला

यह भी पढ़ें- फतेहपुर में घने कोहरे से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर 20 सेकेंड में टकराई नौ गाड़ियां, कार सवार की मौत, 10 जख्मी

यह भी पढ़ें- UP Double Murder: फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के शक में बाग में दोस्त का गला रेता, फिर घर जाकर भाभी को भी मार डाला
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463652

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com