search
 Forgot password?
 Register now
search

Prime Video पर नंबर 1 बनी ये वॉर फिल्म, IMDb पर मिली है धांसू रेटिंग

cy520520 1 hour(s) ago views 636
  

OTT पर नंबर 1 बनी यह वॉर फिल्म



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म उभरकर आया है। अब ज्यादातर फिल्में अपना थिएट्रीकल रन पूरा करने के कुछ महीनों बाद ओटीटी पर आ जाती हैं। कई फिल्में ऐसी भी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती लेकिन ओटीटी पर छा जाती हैं। एक ऐसी ही फिल्म हाल ही में रिलीज हुई और आते ही नंबर 1 पर अपना कब्जा जमाकर बैठी है।

गणतंत्र दिवस से पहले थिएटर में बॉर्डर 2 दस्तक देगी जो देशभक्ति के जोश को दोगुना करने का दावा करती है। हालांकि उससे पहले आप एक और वॉर फिल्म ओटीटी पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। यह फिल्म नवंबर 2026 को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।

  

यह भी पढ़ें- Border On OTT: \“बॉर्डर 2\“ की रिलीज से पहले यहां देखें Sunny deol की एपिक वॉर फिल्म, 29 साल पहले हुई थी रिलीज
क्या है फिल्म की कहानी?

वॉर फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की वीरगाथा है, जहां मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 भारतीय सैनिकों ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर 3,000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को रोककर रखा और भारी नुकसान पहुंचाने के बाद ही वे घिरे। जिसमें अविश्वसनीय बहादुरी और बलिदान का प्रदर्शन हुआ था। इस लड़ाई में 120 भारतीय जवानों ने लगभग 3000 चाइनीज सोल्जर्स का सामना किया था।

  

कम संख्या में होने के बावजूद भारतीय सैनिकों ने कड़ाके की ठंड में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और शहीद होने से पहले चीनी सेना के 1,300 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया, कुछ ही सैनिक जिंदा बचे। मेजर शैतान सिंह को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। इसे मिलिट्री इतिहास की सबसे बड़ी आखिरी लड़ाइयों में से एक माना जाता है, जिसने चीनी सेना को आगे बढ़ने से रोका और चुशुल सेक्टर की रक्षा की।

  
कौन सी है यह फिल्म?

अब तक शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि यहां फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की वॉर फिल्म \“120 बहादुर\“ की बात हो रही है। यह फिल्म 27 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और 16 जनवरी को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम हुई, जहां यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को IMDb (इंटरनेट डाटाबेस) पर 7.1 की शानदार रेटिंग मिली है। इसमें फरहान अख्तर, राशी खन्ना, विवान भटेना, अंकित सिवच जैसे कलाकारों ने काम किया है।

  

यह भी पढ़ें- 12 एपिसोड की कोरियन सीरीज ने Netflix पर आते ही डाला डेरा, 8.3 की मिली है IMDb रेटिंग
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149798

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com