LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 560
महराजगंज के युवक का चेन्नई में अपहरण।
संवाद सूत्र, भिटौली। घर से रोजगार की तलाश में बेंगलुरु के लिए निकले युवक बब्बी देवल की चेन्नई में अपहरण किए जाने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। फिरौती की मांग जब युवक के घर महराजगंज जिले के घुघली थाना अंतर्गत विशुनपुर गबडुआ में उसके स्वजन से की गई तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में स्वजन ने पुलिस से संपर्क किया।
इसके बाद जिले की पुलिस ने तत्काल सर्विलांस सेल की मदद ली और चेन्नई पुलिस से संपर्क कर साथ युवक की जान बचाई। गबडुआ निवासी बब्बी देवल बुधवार को घर से रोजगार की तलाश में बेंगलुरु के लिए निकला था।
शनिवार को वह चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने उसे काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले लिया। इसके बाद आरोपितों ने युवक को एक मकान में बंद कर दिया और उसके स्वजनों से संपर्क कर 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की। अपहरण की सूचना मिलते ही स्वजन घबरा गए।
युवक की मां संगीता देवी घुघली थाने पहुंचीं और प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल जनपदीय सर्विलांस सेल की मदद ली और चेन्नई पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई शुरू कर दी।
बातचीत के क्रम में अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम घटाकर पांच हजार रुपये कर दी। इसी दौरान स्वजन युवक के खाते में ऑनलाइन 2000 रुपये भेजे और लगातार बातचीत कर अपहरणकर्ताओं को उलझाए रखा।
बातचीत के दौरान शक होने पर आरोपित युवक को एक रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए और उसका मोबाइल फोन अपने साथ ले गए। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे युवक बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां उसके परिचितों से संपर्क हो सका।
प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि युवक सुरक्षित है। युवक की मां ने भी पुलिस को बताया कि वह अपने बुआ के लड़के के पास सुरक्षित पहुंच गया है। इसके बाद स्वजन और पुलिस ने राहत की सांस ली। |
|