प्रतापगढ़ में मारपीट के बाद कोतवाली में घायल किन्नर को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाता साथी व जुटी भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। किन्नरों के एक गुट ने दूसरे पर हमला कर दिया। डंडे व राड से किए गए हमले में चार किन्नर घायल हो गए। घायलों ने पुलिस पर आरोपितों के संरक्षण का आरोप लगाकर नगर कोतवाली में हंगामा किया। इस प्रकरण में 13 आरोपित हिरासत में लिए गए हैं।
जेल रोड के पास किन्नरों के दूसरे गुट ने किया हमला
अचलपुर की रहने वाली मिस्बा किन्नर का आरोप है कि वह रविवार दोपहर टीम के साथ जा रही थी। जेल रोड के पास कई गाड़ियों से आए दूसरे गुट के किन्नर सहित 20 से अधिक लोगों ने उन्हें रोका व डंडे और सरिया से हमला बोल दिया।
कई किन्नर घायल, चार को अगवा किया
इस हमले में मोहिनी, कशिश, जोया, निशा आदि किन्नर घायल हो गए। हमलावरों ने उनके 10 हजार रुपये और जेवर छीन लिया। चार किन्नर जोया, जैसमिन, किमी और जैश को अगवा कर भाग निकले। घायल किन्नरों को लेकर मिस्बा कोतवाली पहुंची और घटना की तहरीर दी।
कोतवाली परिसर में गिरकर एक किन्नर घायल
इस दौरान कोतवाली में घायल किन्नर काफी देर तक रहे। एक किन्नर कोतवाली परिसर में गिरकर अचेत हो गया। साथी उसे कंधे पर उठाकर मेडिकल कराने चले गए। यह देख कोतवाली पुलिस ने रोका व गाड़ी से अस्पताल भेजा। बाद में किन्नर को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
शहर कोतवाल बोले- कार्रवाई की जा रही है
इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाल सुभाष यादव ने बताया कि किन्नर के दोनों गुटों में रंजिश चल रही है। लूट और अपहरण का आरोप गलत है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। |
|