मृतक साहिल। (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, दनकौर। कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर शनिवार को दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे में एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रविवार को मृतक के स्वजन दनकौर कोतवाली पहुंचे और आरोपित कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मूलरूप से बिजनौर जिला निवासी शकील अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह नोएडा के सेक्टर 63 में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उनका कहना है कि उनका 22 वर्षीय बेटा साहिल टैक्सी चलाता था। रोजाना की तरह शनिवार को भी उनका बेटा नोएडा से सवारी बिठाकर दनकौर क्षेत्र में स्थित एक विश्वविद्यालय के पास सवारी लेकर आया था।
इसके बाद वह विश्वविद्यालय के पास यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कार को खड़ी कर उसके अंदर ही बैठकर सवारियों का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज गति में आई एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह कार के अंदर गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर अवस्था में घायल को पुलिस और स्थानीय लोगों ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उनको देर रात मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कार चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। उन्होंने अज्ञात आरोपित पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि मृतक घर में अकेला कमाने वाला था। उसका एक छोटा भाई भी है। साहिल की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- साहस और सुरक्षा सुविधा की कमी ने ली इंजीनियर युवराज की जान, मौके पर मौजूद दमकल-SDRF कर्मी नहीं बचा सके जान |
|