बांसेरा पार्क में नीले आकाश का नजारा रविवार को किसी फैंटेसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं दिखा।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। हवा में लहराता हुआ सांप फुफकार रहा था, ड्रैगन अपने विशाल पंख फैलाए उड़ान भर रहा था, तो वहीं रहस्यमयी कंकाल आसमान में तैरता हुआ रोमांच घोल रहा था। बांसेरा पार्क में नीले आकाश का नजारा रविवार को किसी फैंटेसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं दिखा।
पतंगों के विशाल आकार, जीवंत आकृतियों और हवा के साथ लहराती कलाकृतियों ने दर्शकों को खूब हैरान किया। बच्चों की आंखों में उत्साह था, तो बड़ों के चेहरे पर बचपन सी मुस्कान। देश-विदेश से आए पतंगबाजों ने कला व कल्पना का अनोखा संगम दिखाया।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से बांसेरा पार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान अपनी अनोखी पतंगों के साथ पतंगबाजों ने हर उम्र के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजकों के मुताबिक तीन दिनों में इस उत्सव में करीब 27 हजार लोग पहुंचे, जोकि पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा रहे। इस दौरान पेशेवर पतंगबाजों की शानदार परेड भी निकाली गई, जिसने दर्शकों को रोमांचित किया।
कैमरे में कैद करते दिखे अनोखी पतंगें
दिल्ली के मुखर्जी नगर से आए पेशेवर पतंगबाज विक्रम सिंह अपनी अनूठी पतंगों के साथ उत्सव में शामिल हुए। उनकी भव्य ड्रैगन काइट और 50 फीट की स्नेक काइट ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। इसके अलावा कंकाल काइट ने बच्चों से लेकर बड़ों तक को हैरान किया।
हवा में उड़ते कंकाल को देखकर बच्चे शोर मचाते रहे और बड़े इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद करते दिखे। हूबहू घोड़े जैसी होर्स काइट जैसी विशाल पतंग और भव्य रिंग काइट ने भी लोगों का ध्यान खूब खींचा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ी DTC बसें, पिछले साल 150 हादसों में गई 40 जानें; उठे गंभीर सवाल |
|