राजेंद्रा पार्क में रहने वाले 71 वर्षीय सूरजपाल यादव।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड अनुभाग अधिकारी की रविवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। वह राजेंद्रा पार्क में रहते थे और मार्निंग वाक पर निकले थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया और आरोपित बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजेंद्रा पार्क में रहने वाले 71 वर्षीय सूरजपाल यादव 2013 में रक्षा मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे। उनका परिवार मूल रूप से तावड़ू के दादू गांव का रहने वाला था। परिवार के लोग 1985 से राजेंद्रा पार्क में रह रहे थे। बताया जाता है कि रोजाना की तरह रविवार सुबह वह पैदल सैर के लिए निकले थे।
इसी दौरान चिराग अस्पताल के पास सुबह करीब सात बजे पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे सूरजपाल सड़क पर गिर पड़े, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूरजपाल के पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में भाई लोकेश यादव ने बताया कि हादसे में शामिल मोटरसाइकिल गुरुग्राम नंबर की ही थी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सूरजपाल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोकेश यादव की शिकायत पर थाना पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।जल्द ही आरोपित बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कम नहीं हो रही साइबर ठगी की शिकायतें, बीते साल 42 हजार मामले आए सामने |
|