जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एग्रीस्टैक फार्मर आइडी प्रत्येक किसान के लिए अनिवार्य है। इस आइडी के बनने के बाद ही किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। फार्मर आइडी को लेकर जिले के सभी गांवों में विभागीय टीमों द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ फार्मर आइडी बनाने का कार्य लगातार जारी है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भविष्य में बैंक ऋण, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल क्षतिपूर्ति, खाद-बीज तथा विभिन्न कृषि अनुदान आधारित योजनाओं का लाभ एग्रीस्टैक फार्मर आइडी के माध्यम से ही दिया जाएगा। फार्मर आइडी बनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों की पहचान को सुरक्षित करना और उन्हें सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराना है।
आइडी बनवाने के लिए किसानों को मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड, पिछली फसल के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण की प्रति या जमीन से संबंधित फर्द साथ लाना अनिवार्य है। किसान स्वयं भी आइडी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में मोबाइल कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिसर में गिरे मिले |