बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को आयोजित हो रहे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह आयोजन जदयू विधान पार्षद संजय सिंह के 22 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर हो रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह पिछले कई सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन भिन्न भिन्न जगहों पर करते रहे है। इस बार यह आयोजन 22 स्टैंड रोड पर सरकारी आवास में किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि Maharana Pratap हमारे ऐसे पूर्वज रहे हैं, जिन्होंने अपने स्वाभिमान के लिए सबकुछ न्यौछावर कर दिए। उनके जीवन से हम सभी प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वे कभी भी किसी से भेदभाव नहीं करते थे। उनकी सेना में भील, आदिवासी, अल्पसंख्यक, वैश्य समेत हर जाति वर्ग के लोग शामिल थे। मेवाड़ में उनकी प्रतिमा को पूजा जाता है। ऐसे वीर पुरुष की वीर गाथा को घर-घर पहुंचाने की जरूरत है। महाराणा प्रताप सामान्य योद्धा नहीं थे। उन्होंने मुगलों को परास्त किया था।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, ,लेसी सिंह, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, बिहार विधान परिषद के उप नेता ललन सराफ मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा एनडीए के कई विधायक, विधान परिषद के सदस्य और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा।
पराक्रम के लिए हमेशा याद किए जाएंगे महाराणा प्रताप : डॉ. प्रेम कुमार
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शौर्य, साहस और पराक्रम के प्रतीक, परम प्रतापी योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए भावांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि उनकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिए उनके अटूट संघर्ष और मुग़ल शासक अकबर की अधीनता स्वीकार न करने के उनके दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि देने का अवसर है।
महाराणा प्रताप की नीतियां आगे चलकर शिवाजी महाराज से लेकर ब्रिटिश के खिलाफ बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनीं। उनका अतुल्य समर्पण,अमर बलिदान और वीरगाथा सदैव राष्ट्रप्रेम के लिए प्रेरित करता रहेगा। |