search
 Forgot password?
 Register now
search

चिली की जंगलों में भीषण आग से 18 लोगों की मौत, 20 हजार बेघर; इमरजेंसी घोषित

Chikheang 10 hour(s) ago views 637
  

आग की वजह से 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर निकाला गया है।  (फोटो सोर्स- रॉयटर्स )



डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चिली के दक्षिणी इलाकों में लगी भयानक जंगल की आग ने रविवार को पूरे देश को हिला कर रख दिया। कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आग बेकाबू होकर फैल रही है।

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने नुबल और बायोबायो इलाके में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है। तेज हवाओं और भीषण गर्मी के कारण फायरफाइटर्स के लिए आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया है। हजारों लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों, खेतों और जंगलों को जलते देख रहे हैं, जबकि राहत कार्य पूरी ताकत से चल रहे हैं।
आग ने अब तक लगभग 8,500 हेक्टेयर जमीन किया खाक

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “गंभीर जंगल की आग को देखते हुए मैंने नुबल और बायोबायो इलाके में आपदा की स्थिति घोषित की है। सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।“

CONAF (चिली की वन एजेंसी) के अनुसार, रविवार सुबह तक देशभर में 24 सक्रिय आग लगी हुई थीं। सबसे खतरनाक आग नुबल और बायोबायो में है। ये सैंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण में हैं। इन दोनों क्षेत्रों में आग की वजह से अब तक लगभग 8,500 हेक्टेयर (21,000 एकड़) जमीन जल गई है।

  
20,000 से ज्यादा लोग बेघर

आग की वजह से 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर निकाला गया है। कुछ रिपोर्टों में यह संख्या 50,000 तक बताई जा रही है। सेनाप्रेड (आपदा प्रबंधन एजेंसी) ने बताया कि कम से कम 250 घर पूरी तरह जल चुके हैं।

कई जगहों पर लोग अपने पालतू जानवरों और सामान को बचाने की कोशिश में लगे हैं। मेयरों के साथ बैठक के बाद राष्ट्रपति बोरिक ने शाम को मौत के आंकड़े की पुष्टि की और कहा कि यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी कई लोगों का पता नहीं चल पाया है।
तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

मौसम ने आग को और भयानक बना दिया है। रविवार और सोमवार को सैंटियागो से बायोबायो तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस (100 फॉरेनहाइट) तक पहुंचने की चेतावनी है। तेज हवाओं ने आग को तेजी से फैलने में मदद की। देश के बड़े हिस्से में एक्सट्रीम हीट अलर्ट जारी है। आग की वजह से धुआं इतना घना है कि दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। फायरफाइटर्स दिन-रात जुटे हैं।

  
अर्जेंटीना के बाद चिली में भीषण गर्मी और आग का कहर

इस साल की शुरुआत से ही चिली और पड़ोसी अर्जेंटीना में लगातार हीटवेव चल रही है। अर्जेंटीना के पटागोनिया इलाके में कुछ दिन पहले ही बड़े पैमाने पर आग लगी थी। अब चिली में यह संकट और गहरा गया है।

यह भी पढ़ें: स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की भिड़ंत, 21 लोगों की मौत और 73 घायल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154345

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com