search
 Forgot password?
 Register now
search

Bigg Boss Tamil 9 Winner: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, कौन हैं विनर दिव्या गणेश?

LHC0088 2 hour(s) ago views 1029
  

बिग बॉस तमिल सीजन 9 की विनर रहीं दिव्या गणेश। फोटो क्रेडिट- एक्स



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस तमिल सीजन 9 को अपना विनर मिल गया है। तीन महीने के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार होस्ट विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिनी जाने वालीं दिव्या गणेश (Divya Ganesh) के हाथ में ट्रॉफी पकड़ाई।

बिग बॉस तमिल सीजन 9 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी। इस बार बिग बॉस के घर में 24 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी। मगर फिनाले तक विनोद, सांद्रा, ऑरोरा, विक्रम, सब्रीनाथन और दिव्या पहुंचे। हैरानगी की बात यह थी कि इस बार के फिनाले में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे- सांद्रा और दिव्या। ट्रॉफी भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने ही उठाई।

किसने उठाई पैसों वाला बैग?

यह सीजन दिव्या के नाम रहा। 18 जनवरी 2026 को बिग बॉस तमिल सीजन 9 के ग्रैंड फिनाले में दिव्या ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी से शो की ट्रॉफी अपने नाम किया। ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। वहीं, सब्रीनाथन फर्स्ट रनर-अप और विक्रम सेकंड रनर-अप रहे। वहीं, विनोद 17.6 लाख रुपये का बैग लेकर शो से बाहर हो गए। फिनाले से पहले ही उन्होंने कथित तौर पर मनी बॉक्स टास्क चुनकर शो छोड़ दिया था।

  
कौन हैं दिव्या गणेश?

दिव्या के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। दिव्या तमिल सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं जिन्होंने केलाडी कनमनी, विन्नैथांडी वरुवाया और लक्ष्मी वंधाचु जैसे हिट सीरियल्स में काम किया है। वह भाग्यरेखा, बाकियालक्ष्मी और चेल्लम्मा जैसे सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।  

यह भी पढ़ें- अमाल मलिक की वजह से Farrhana Bhatt से रूठे सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- अपने बर्ताव पर शर्म करो

  
दूसरी बार होस्ट बनकर छाए विजय

बता दें कि विजय सेतुपति लगातार दूसरी बार बिग बॉस तमिल के होस्ट के रूप में नजर आए और उन्हें काफी पसंद भी किया गया। जवान एक्टर विजय सेतुपति ने अपने मजाकिया अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। इससे पहले कमल हासन (Kamal Haasan) शो को होस्ट कर रहे थे।  

यह भी पढ़ें- Armaan Malik क्यों हुए हॉस्पिटल में एडमिट? सिंगर की तस्वीर देख फैंस को हुई चिंता
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152395

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com