सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा क्षेत्र में रविवार की रात ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में हाईवे निर्माण कार्य कर रही आरसीएल कंपनी के एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई। जबकि इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर समेत तीन घायल हो गए। घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में एक की मृत्यु, तीन घायल
काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे का निर्माण आरसीएल कंपनी कर रही है। कंपनी ने काशीपुर में प्लांट बना रखा है। रविवार की देर रात कंपनी के इंजीनियर आर्यन, डिप्टी मैनेजर शुभम दीक्षित और कर्मचारी रामू निवासी नगला बनवारी मैनपुरी, मोहम्मद हुमैन निवासी पूरनिया अलीनगर बिहार के साथ बोलेरो कार से मुरादाबाद आ रहे थे। जैसे ही यह काशीपुर चुंगी पर पहुंचे तो ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई।
ये हुए हादसे में घायल
हादसे में रामू की मृत्यु हो गई। जबकि आर्यन, शुभम दीक्षित और मोहम्मद हुमैन घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उनके साथी काशीपुर ले गए।
यह भी पढ़ें- ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत और तीन घायल; रामपुर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा
यह भी पढ़ें- Moradabad Weather: बर्फीली हवाओं के बीच धूप से राहत, अगले तीन दिन में बूंदाबांदी बढ़ाएगी सर्दी |