LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 909
जागरण संवाददाता, बागपत। प्रदेश सरकार की बिजली राहत योजना लोगों को बकाया से छुटकारा दिलाकर चिंता मुक्त करने में मील का पत्थर साबित हो रही। डेढ़ माह में बागपत के 20 हजार लोग 14 करोड़ रुपये की छूट प्राप्त कर छापा पड़ने, बिजली कटने, सरचार्ज एवं ब्याज लगने के तनाव से मुक्त हो गए। न केवल छूट का लाभ उठाया बल्कि हजारों लोगों के माथे से बिजली चोरी का कलंक भी धुल गया।
प्रदेश सरकार ने ऊर्जा निगम में एक दिसंबर 2025 से बिजली राहत योजना लागू की। यह पहली ऐसी योजना है जिसमें 2 किलोवाट तक घरेलू उपभोक्ताओं तथा एक किलोवाट तक कामर्शियल उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट तथा मूलधन में 25 प्रतिशत छूट मिल रही है। छूट का लाभ उठाने में लोग कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऊर्जा निगम की रिपोर्ट के अनुसार, बागपत में अब तक 19403 लोगों ने योजना में पंजीकरण कराकर 21.67 करोड़ रुपये बकाया चुकाकर 12.25 करोड़ रुपये छूट का लाभ उठाया। बिजली चोरी में लगे जुर्माना में भी 50 प्रतिशत की बंपर छूट मिल रही है। इसका फायदा उठाकर 1323 लोगों ने 2.56 करोड़ रुपये राजस्व एवं जुर्माना चुकाकर 1.89 करोड़ रुपये की छूट का लाभ उठाकर बिजली चोरी के कलंक से छुटकारा पा लिया है। अब न नोटिस मिलने की चिंता और न गिरफ्तारी के लिए दरवाजे पर पुलिस की दस्तक देन की परवाह।
15 हजार लोग और लाभ उठा सकेंगे
बिजली बिल राहत योजना के दायरे में बागपत के कुल 29597 लोग हैं जिनपर कुल 52.46 करोड़ रुपये बकाया तथा 21.27 करोड़ रुपये सरचार्ज लगा है। वहीं, 6408 लोगों पर बिजली चोरी के मामलों में 28.06 करोड़ रुपये राजस्व और 5 करोड़ का जुर्माना लगा है। इनमें से बाकी लोग 28 फरवरी तक लाभ उठा सकते हैं।
बिजली बिल राहत योजना बागपत में अच्छी चल रही है। काफी लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। जिन लोगों ने योजना का लाभ नहीं उठाया वे जल्द लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराएं। किस्तों में बकाया चुकाना है।
-अनुज कुमार सिंह, एक्सईएन ऊर्जा निगम |
|