अटलपुरम की मॉडल तस्वीर। फाइल
जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम के सात सेक्टरों के आवासीय भूखंडों की लॉटरी एडीए निकाल चुका है। इनमें छोटे भूखंड तो लोगों ने हाथों हाथ लिए, लेकिन सुपर एचआईजी के भूखंडों को खरीदार नहीं मिले। दो बार पंजीकरण के बाद लॉटरी निकालने पर सुपर एचआईजी के 230 में से 166 भूखंड बिना बिके रह गए।
एडीए अब तक सात सेक्टर के आवासीय भूखंडों की निकाल चुका है लॉटरी
एडीए द्वारा ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम की लांचिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच अगस्त को की थी। आठ अगस्त से एडीए ने पहले सेक्टर के 322 आवासीय भूखंडों की बुकिंग की। 29 व 30 सितंबर को इनकी लॉटरी निकाली गई। सेक्टर दो व तीन के 374 आवासीय भूखंडों की बुकिंग 29 सितंबर से शुरू की गई। इनकी लाटरी दो दिसंबर को निकाली गई।
कॉलोनी में 11 सेक्टर विकसित किए जा रहे, आठवें सेक्टर के निकलेंगे भूखंड
सेक्टर चार, पांच, छह व सात के 518 आवासीय भूखंडों की बुकिंग 21 नवंबर से शुरू की गई। लॉटरी 16 जनवरी को निकाली गई। एडीए ने टाउनशिप में दो बार में सुपर एचआईजी के 230 आवासीय भूखंड निकाले, इनमें से केवल 64 का ही लॉटरी से आवंटन किया जा सका। सुपर एचआइजी के 166 भूखंड नहीं बिके हैं। इसकी वजह इनका आकार 300 से 600 वर्ग मीटर तक का होना है। बड़े आकार के भूखंडों में लोगों ने रुचि नहीं ली।
पहली लाटरी: सेक्टर एक, श्रेणी, भूखंड, बिके, नहीं बिके
ईडब्ल्यूएस, 81, 62, 19
एलआईजी, 78, 66, 12
एचआईजी, 8, 8, -
एमआईजी-1, 75, 71, 4
एमआईजी-3, 80, 76, 4
कुल, 322, 283, 39
दूसरी लाटरी: सेक्टर दो व तीन, श्रेणी, भूखंड, बिके, नहीं बिके
एमआईजी-3, 91, 83, 8
एचआईजी, 201, 126, 75
सुपर एचआईजी, 82, 29, 53
कुल, 374, 238, 136
तीसरी लाटरी: सेक्टर चार, पांच, छह व सात
एमआईजी, 156, 128, 28
एचआईजी, 214, 120, 94
सुपर एचआईजी, 148, 35, 113
कुल, 518, 283, 235
आठवें सेक्टर के आवासीय भूखंडों का पंजीकरण शीघ्र शुरू किया जाएगा। बिना बिके भूखंडों का भी बिक्री के लिए पंजीकरण शुरू कराया जाएगा। -
एम. अरून्मोली, एडीए उपाध्यक्ष । |