इस वीक रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी महीने का नया सप्ताह शुरू हो गया है और हर कोई ये जानना चाहता है कि मनोरंजन जगत की तरफ से इस वीक क्या कुछ लेटेस्ट आने वाला है। हर हफ्ता सिनेमा जगत की नई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता रहता है।
इस आधार पर हम आपके लिए 19 से लेकर 25 जनवरी तक रिलीज होने वाले लेटेस्ट थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अपकमिंग वीकली रिलीज की लिस्ट में किसके नाम शामिल हैं।
ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स (A Knight of the Seven Kingdoms)
गेम ऑफ थ्रोन्स से नाता रखने वाली फैंटेसी थ्रिलर वेब सीरीज ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स की ओटीटी रिलीज जरिए इस हफ्ते की शुरुआत होनी है। इस हॉलीवुड वेब सीरीज को 19 जनवरी यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। अगर आप गेम ऑफ थ्रोन्स फ्रेंचाइजी की शौकीन हैं, तो ये सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।
यह भी पढ़ें- 137 मिनट की क्राइम थ्रिलर का ओटीटी पर बजा डंका, IMDb ने दी 7.5 की पॉजिटिव रेटिंग
स्टील (Steal)
हॉलीवुड की लेडीसुपरस्टार सोफी टर्नर स्टारर वेब सीरीज स्टील भी इस हफ्ते आ रही है। 21 जनवरी को इस अंग्रेली सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज के ट्रेलर ने काफी हद तक सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया है।
फाइंडिंग हर एज (Finding Her Edge)
अगर आपको रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद हैं तो आप इस वीक आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netfli पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज फाइंडिंग हर एज को देख सकते हैं, जिसे 22 जनवरी से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
बॉर्डर 2 (Border 2)
इस हफ्ते की थिएटर रिलीज के तौर पर फैंस सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का इंतजार कर रहे हैं। 23 जनवरी शुक्रवार को बॉर्डर 2 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिका में मौजूद हैं।
स्पेश जेन- चंद्रयान (Space Gen: Chandrayaan)
इसरो के चंद्रयान मिशन की असफलता के बाद सफलता की कहानी आपको वेब सीरीज स्पेश जेन- चंद्रयान में देखने को मिलेगी। इस सीरीज का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 23 जनवरी से ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखने के लिए मिल जाएगी।
द बल्फ (The Bluff)
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड अभिनेता कार्ल अर्बन संग फिल्म द बल्फ में नजर आएंगी। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसकी रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 25 जनवरी 2026 को प्रियंका की ये हॉलीवुड मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 1 घंटे 35 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर Bone Lake अब Netflix पर, क्लाइमैक्स उड़ाता है होश!