पुलिस ने तस्कर को पकड़ा तो बोला पन्नी में घुघुते, खोली तो निकली 750 ग्राम चरस
नशेड़ियों का अड्डा बन रहा मंडी बायपास, तस्कर की बाइक भी की सीज
जागरण संवाददाता, नैनीताल। हल्द्वानी मंडी बायपास क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 750 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से जब पुलिस ने पूछा कि हेलमेट के अंदर पन्नी में क्या है, तो तस्कर ने उन्हें बताया कि इसमें घुघुते हैं अपने रिश्तेदार को देने आया हूं। लेकिन जब पुलिस ने पन्नी खोलकर देखी तो उसमें उन्हें चरस मिली।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एसआई मनोज कुमार टीम के साथ होटल-ढाबों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान फायर स्टेशन के पास एसओजी टीम से सूचना मिली कि मंडी बायपास में नशेड़ियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
संयुक्त टीम जब होंडा शोरूम की ओर बढ़ी तो सड़क किनारे एक युवक बाइक पर बैठा मिला और हेलमेट हाथ में पकड़ा था।जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। संदेह होने पर टीम ने उसे बाइक समेत पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम गोपाल सिंह 30 वर्षीय निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर बताया। उसके हाथ में पकड़े हेलमेट के अंदर रखी पन्नी की तलाशी ली गई तो उसमें उन्हें चरस मिली।
आरोपित ने स्वीकार किया कि वह यह चरस अपने गांव मुक्तेश्वर से लेकर यहां बेचने लाया है, क्योंकि मंडी बायपास में आजकल काफी नशेड़ी बैठने लगे हैं। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। |