हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसले लिए गए। जागरण आर्काइव
जागरण टीम, शिमला। Himachal Cabinet Meeting, हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। धर्मशाला में जिपलाइन के लिए 7.14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इसकी लंबाई 4.3 किलोमीटर होगी। बैठक में पंचायत चुनाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कैबिनेट में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई। अप्रैल से पहले चुनाव करवाए जाएंगे। सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने पंचायती राज मंत्री व अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए।
31 जनवरी के बाद कौन संभालेगा पंचायत
पंचायतों का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है। इसके बाद पंचायतों में पावर किसे दी जाएगी, इस पर भी चर्चा की गई। हालांकि इस पर फइनल निर्णय नहीं हो पाया है। पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है।
सरकारी नौकरियों पर फैसला
इसके अलावा एक्साइज विभाग में 11 असिस्टेंट कमिश्नर के पद भरने को मंजूरी दी है। डिजास्टर मैनेजमेंट सेल में 11 पद भरने को मंजूरी दी। तहसीलदार के पद भरने को भी मंजूरी दी है। नर्सों के पद भरने पर भी फैसला लिया गया।
लंबित राजस्व मामले निपटेंगे
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग में लंबित मामलों को निपटाने के लिए रिटायर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट ने इस प्रोसेस को मंजूरी दे दी है। जिलों में तैनाती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: शिक्षक बिना अनुमति 234 दिन रहा गैरहाजिर, अब विभाग ने कर दी परमानेंट छुट्टी; पैसों के गबन का भी आरोप |