हापुड़ पुलिस।
संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात नकली हीटरों की बिक्री का मामला सामने आया है। इस पर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने पुलिस की मदद से कार्रवाई कराई है। इसमें तीन नामचीन कंपनियों के 39 नकली हीटर जब्त किए गए हैं, जबकि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
चंडीगढ़ के रहने वाले ललित ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न नामचीन कंपनियों के नकली माल की बिक्री रोकने का कार्य करती है। ललित को शनिवार देर रात सूचना मिली कि एक टेंपो में भरकर तीन नामी कंपनियों के नकली हीटर बिक्री के लिए ले जाए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही ललित ने तत्काल कपूरपुर पुलिस के साथ मिलकर सिरोधन बाइपास के पास टेंपो को रोककर चालक को पकड़ लिया गया। हिरासत में लिए गए चालक की पहचान अनीस पुत्र इद्दु के रूप में हुई है। वह गांव अहमदपुर थाना भावनपुर मेरठ का रहने वाला है। टेंपो की तलाशी लेने पर उसमें 39 नकली हीटर बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
ललित ने बताया कि नकली हीटरों की बिक्री से न केवल कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि सरकार को भी कर राजस्व की क्षति होती है। उन्होंने कहा कि बिना किसी मानक के तैयार किए गए ऐसे हीटर गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं।
कंपनी प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ कॉपीराइट कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द शुरू होंगे चार नए बूथ
थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |