एआई जेनरेटेड
संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। मेवात के तावड़ू में सदर थाना पुलिस और गोरक्षा दल की संयुक्त कार्रवाई में तावडू सदर थाना क्षेत्र के गांव चीला पहाड़ी में अवैध गोकशी का मामला सामने आया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 120 किलोग्राम प्रतिबंधित गौमांस, दो जीवित बछड़े और गोकशी में प्रयुक्त कई औजार बरामद किए हैं। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोरक्षा दल रेवाड़ी के सदस्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सीलखो में कुछ लोग लंबे समय से गोकशी के धंधे में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस सहित गोरक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची,जहां एक गोवंश को काटा जा रहा था। टीम को देखकर आरोपित गो तस्कर फरार हो गए और मौके पर प्रतिबंधित मांस व औजार छोड़ गए।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक कटी हुई गाय, 120 किलो गोमांस, एक कुल्हाड़ी, दरात, छुरी, तराजू व बाट, रेती, लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक टब, पल्लड़ और पॉलीथिन बरामद की है। इसके अलावा मौके से दो जीवित बछड़े भी मिले, जिन्हें सुरक्षित रूप से गौशाला भेज दिया गया। बरामद गोमांस और जीवित बछड़ों का पशु चिकित्सक द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया।
यह भी पढ़ें- नूंह में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, 20 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने इस मामले में आदिल, जुबेद उर्फ सूखा, नजमुदीन, साकिर, हाका उर्फ हाकम सहित छह लोगों के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। |