संवाद सूत्र, संडीला। नगर के सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर परिसर में स्थित शीतला सरोवर पर संडीला शैक्षिक एवं विकास समिति की ओर से 101 वां दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 11 हजार मिट्टी के दीयों से सराेवार को रोशन किया गया।
शीतला मंदिर में अमावस्या के दिन मेला लगता है और दूर-दूर से लोग आकर सरोवर में स्नान करते हैं और शीतला माता के दर्शन करने के बाद शाम को आयोजित दीपोत्सव में श्रद्धा व भक्ति भाव से दीप प्रज्वलित करते हैं। इस बार भी शीतला सरोवर की सीढ़ियों को 11 हजार मिट्टी के दीयों को जलाकर रोशन किया गया।
दीपोत्सव के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकारों द्वारा अनेक सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। उसके बाद गणेश जी, शीतला माता , गंगा जी, हनुमान जी, शिव जी की आरती हुई। रवि सिंह, बसंत सिंह, संदीप, मोहित कश्यप, विकास राठौर, विशाल राठौर, संदीप अर्कवंशी, राजेश अर्कवंशी, बिट्टू गुप्ता आदि मौजूद रहे। |