search
 Forgot password?
 Register now
search

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में एक करोड़ लोगों को मिलेगा नौकरी व रोजगार

deltin33 1 hour(s) ago views 999
  

रीमोड का बटन दबाकर विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते सीएम नीतीश कुमार, साथ में मंत्री विजय चौधरी, संजय झा,विधायक श्वेता गुप्ता, डा वरुण कुमार व जिलाधिकारी। जागरण  



नीरज, शिवहर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। हर प्रखंड में आदर्श विद्यालय और डिग्री कालेज की स्थापना की जाएगी। सदर अस्पताल को विशिष्ट बनाया जाएगा। सीएचसी को और अधिक विकसित किया जाएगा। निजी अस्पतालों को प्रोत्साहन किया जाएगा और निजी प्रैक्टिस पर रोक लगेगी।

सीएम सोमवार को बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में जीर्णोद्धार व पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार, शिवहर शहर के रसीदपुर स्थित कमलेश्वरी नंदन सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन व 58.57 करोड़ की 103 विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण करने के बाद किसान मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान सीएम ने वर्ष 2005 से लेकर अब तक के अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों पर चर्चा की। सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की नाली व सड़क का निर्माण कराया। वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचाई। अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। वहीं अगले पांच साल में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

सीएम ने कहा कि अब लोगों की औसत आय को दोगुना किया जाएगा। कौशल विकास के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा। इसके लिए अलग से विभाग बनाया गया है। सीएम ने कहा कि बिहार के विकास और रोजगार के लिए उद्योग की स्थापना की जाएगी। उद्योग के प्रोत्साहन के लिए अनुदान व मुफ्त जमीन दी जा रही है।

कहा कि बिहार में नये -नये उद्योग लगाए जा रहे है। बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा शुरू किया जा रहा है। मखाना की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। गांव-गांव तक डेयरी उद्योग व मत्स्यपालन की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि हमारी सरकार शुरु से ही महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम कर रही है। महिलाओं को दस-दस हजार रुपये दिए है।

अब काम के आधार पर दो-दो लाख दिए जाएंगे। उन्होंने पेंशन राशि बढ़ाए जाने पर चर्चा और कहा कि इससे बिहार1.14 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। सीएम ने कहा कि शहरों का भी विकास कराया जा रहा है।

सड़क, डेनेज, छतों पर सोलर प्लेट लगाने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने शिवहर की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही केंद्र सरकार व पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की। कहा कि पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे है और बिहार की मदद कर रहे है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के सहयोग की सराहना की।

कहा कि बिहार में एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड की स्थापना व खेलो इंडिया के जरिए पीएम ने बिहार को काफी कुछ दिया है। सीएम ने कहा कि बिहार देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके, इसके लिए काम किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों को 2005 के पहले वाले बिहार की हालत की याद दिलाई। कहा कि तब न रोड था न पुल। स्कूल में शिक्षक भी नहीं थे। अस्पतालों का बुरा हाल था। शाम ढलने के बाद लोग घर से निकलते तक नहीं थे।

शहरों में कुछ घंटे बिजली मिलती थी। गांवों में बिजली की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब बिहार बदल गया है और आने वाले समय में बिहार देश के विकसित जिलों की सूची में शामिल हो जाएगा। कहा कि अब बिहार में कोई लड़ाई -झगड़ा नहीं होता है। सीएम ने कहा कि अब बिहार के लोग सम्मान के साथ जीवन जिए, इसके लिए काम किया जाएगा।

संबोधन के दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले वाले ने कोई काम नहीं किया। खुद हटे तो पत्नी को बना दिया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि बिहार में काम हो रहा है। इसके लिए लोगों व मंच पर मौजूद मंत्री, सांसद व विधायकों से भी हाथ उठवाए।

मौके पर केंद्रीय मंत्री संजय झा, जल संसाधन मंत्री मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद लवली आनंद, विधायक डा. श्वेता गुप्ता, पूर्व सांसद रमा देवी , विधान पार्षद रेखा कुमारी, बेलसंड विधायक अमित कुमार रानू, नवीनगर विधायक चेतन आनंद, डा. वरुण कुमार, भाजपा नेत्री डा. नूतनमाला सिंह, डा. वरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लोजपा आर जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय व जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय सहित एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके पूर्व देकुली धाम पहुंचे सीएम ने बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना की। वहीं पूरे मंदिर प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। सभा स्थल पर विधायक डा. श्वेता गुप्ता ने सीएम को देकुली धाम मंदिर की झांकी भेंट कर स्वागत किया। स्वागत भाषण में विधायक डा. गुप्ता ने शिवहर की उपलब्धियों पर चर्चा की। वहीं सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।

जबकि सांसद लवली आनंद ने सीएम द्वारा बिहार के विकास के लिए कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही अदौरी खोड़ीपाकड़ पुल का मुद्दा उठाया। देकुली धाम में उद्घाटन के अवसर पर सीएम के अलावा मंत्री संजय झा, विजय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी प्रतिभा रानी, एसपी शुभांक मिश्रा सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464027

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com