LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 557
वरना कार से आए चोर घर के बाहर खड़ी एक स्कार्पियो कार को लेकर फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र से सोमवार तड़के वरना कार से आए चोर घर के बाहर खड़ी एक स्कार्पियो कार को लेकर फरार हो गए। स्कार्पियो चोरी की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में कार का नंबर प्लेट फर्जी लग रहा है। वहीं, स्कार्पियो लेकर भागने की दिशा में पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
पीड़ित कारोबारी विकास कुुमार बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं। यहां रोहिणी सेक्टर-16 स्थित श्रीराम वंडर स्कूल के पास एक सोसायटी में रहते हैं। विकास ने बताया कि वर्ष 2022 में बिहार में ही स्कार्पियो खरीदी थी। फिलहाल स्कार्पियो दिल्ली में चला रहे थे। रविवार की रात घर के पास ही स्कार्पियो खड़ी कर सोने चले गए।
सुबह उठने पर पता चला कि स्कार्पियो गायब है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि सोमवार तड़के करीब चार बजे एक वरना कार स्कार्पियो के पास आकर रुकती है। जिसमें से कुछ लोग बाहर आते हैं। लाक तोड़कर पांच मिनट के अंदर ही स्कार्पियो को भी लेकर फरार हो जाते हैं। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। |
|