LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 153
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गऊशाला पश्चिमी में मुस्लिमों द्वारा मकान खरीदे जाने के विरोध में घर के बाहर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ करते स्थानीय लोग एवं हिंदू संगठन के पदाधिकारी
संवाद सहयोगी जागरण, मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला गोशाला पश्चिमी (हिंदू बस्ती) में मुस्लिम परिवार द्वारा मकान खरीदे जाने पर हिंदू संगठनों ने धरना व नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। घर के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
फिलहाल दोनों मकान पर ताला बंदकर मुस्लिम परिवार चला गया है। मंगलवार को मोहल्ले वासी और मकान मालिक के बीच बैठक की जाएगी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोशाला पश्चिमी में मुस्लिम परिवार द्वारा दो मकान खरीदे जाने पर मोहल्लेवासियों की ओर से विरोध किया जा रहा है। रविवार को मोहल्लेवासियों ने धरना दिया था और मुस्लिम परिवारों को यहां से मकान खाली कराने की मांग की थी।
सोमवार को शिवसेना, हिंदू संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (बजरंग दल), अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल, हिंदू जागरण मंच, गोरक्षा वाहिनी, विश्वकर्मा समाज समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुहल्ला गोशाला पश्चिमी में पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम परिवार द्वारा खरीदे गए मकान के बाहर धरना देकर नारेबाजी की।
हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया कि नवंबर 2024 में मोहल्ले के सुरेश व कुलदीप ने गुपचुप तरीके से अपने मकान गांव पीनना के मुस्लिम परिवार को बेच दिए थे। अभी कुछ दिन पहले यह मुस्लिम परिवार मोहल्ले में आकर रहने लगा।
आरोप लगाया कि मुस्लिम परिवार के लड़के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहल्ले में आती जाती हिंदू लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें करते हैं और सीटी बजाते हैं। हिंदू परिवारों को देखकर आपस में एक-दूसरे को गाली-गलौज करने के साथ लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं।
ऐसे में मोहल्ले के सभी लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। धरने की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने पदाधिकारियों को शांत किया। नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम विपिन त्यागी ने बताया कि मुस्लिम परिवार फिलहाल मकान पर ताला लगाकर कहीं चला गया है। |
|