हरियाणा के फतेहाबाद में खेत मालिक जगविंद्र सिंह की निर्मम हत्या (File Photo)
संवाद सूत्र, फतेहाबाद। गांव महमदकी में रविवार को 28 वर्षीय खेत मालिक जगविंद्र सिंह की कस्सी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दिव्यांशी सिंगला और सदर थाना प्रभारी प्रहलाद राय के नेतृत्व में जिले की विभिन्न टीमें पहुंची और जांच शुरू की।
रात को ही सीआइए स्टाफ और अन्य पुलिस सेल की टीमें गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।
वहीं, जमीन को लेकर हत्या करवाने की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतक के पिता अवतार सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा तरनजीत सिंह विवाहित है और छोटा बेटा जगविंद्र सिंह अविवाहित था। |
|