search
 Forgot password?
 Register now
search

सास-बहू के सीरियल के लिए भी दिए जाएंगे नेशनल अवॉर्ड? TV स्टार्स के लिए Ravi Kishan ने उठाई मांग

deltin33 1 hour(s) ago views 914
  

रवि किशन ने टीवी के लिए उठाई नेशनल अवॉर्ड की मांग



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी एक्टर, डायरेक्टर, फिल्ममेकर, क्रू और कलाकार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलना बड़े गर्व की बात होती है। कई बार तो ये किसी कलाकार के लिए एक सपने जैसा होता है। लेकिन ये अवॉर्ड अब तक सिर्फ फिल्मों के लिए दिए जाते हैं, अब एक्टर-पॉलीटिशियन रवि किशन ने टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी शुरू करने की मांग की है।
टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग

एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन ने नेशनल अवॉर्ड्स में टेलीविजन को शामिल करने की बढ़ती मांग का समर्थन किया है। हाल ही में टीवी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली ने टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी शुरू करने की मांग की थी, जिसके बाद किशन ने कहा कि वह इस सुझाव को आगे बढ़ाएंगे और ऑफिशियल रूप से इसका प्रस्ताव देने के लिए मंत्रालय को लिखेंगे।

यह भी पढ़ें- TV पर ब्लॉकबस्टर बनी Amitabh Bachchan की महाफ्लॉप फिल्म, 100 करोड़ व्यूज के साथ मिला कल्ट क्लासिक का दर्जा
मिनिस्ट्री को लिखेंगे रवि किशन

शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म \“भाभीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन\“ के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी बात कहने के बाद, किशन ने HT सिटी को बताया, \“मैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में टीवी शो के लिए एक कैटेगरी बनाने के लिए मिनिस्ट्री को लिखूंगा। इससे टेलीविजन पर कंटेंट और परफॉर्मेंस की क्वालिटी बेहतर होगी और उन पर अच्छा काम करने का दबाव बनेगा। इसे अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी लागू किया जा सकता है\“।

  
नेशनल अवॉर्ड मिलना सम्मान की बात- रवि किशन

OTT और सिनेमा में कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में होने के साथ, किशन का कहना है कि टीवी के लिए नेशनल लेवल की पहचान से बेहतर कहानी कहने को बढ़ावा मिल सकता है, जिसमें भारत के इतिहास और संस्कृति पर आधारित शो भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान या तो एक अलग सेरेमनी के तौर पर शुरू किया जा सकता है या मौजूदा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, \“देश में टेलीविजन के लिए कई अवॉर्ड हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड मिलना एक अलग ही सम्मान की बात है\“।

  

टेलीविजन के अलग-अलग फॉर्मेट में 35 साल के अनुभव के साथ,शुरुआती फिक्शन रोल से लेकर रियलिटी शो तक, किशन कहते हैं, \“मैं मुद्दे उठाता रहूंगा और अपना बेस्ट करूंगा\“। पिछले साल संसद रत्न अवॉर्ड और लापाता लेडीज (2024) में अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद रवि कहते हैं, \“इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद मैं अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दौर में हूं, एक स्टार कैंपेनर, एक बेस्ट पार्लियामेंटेरियन के तौर पर, और सभी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत रहा हूं। मैं एक्टिंग और पॉलिटिक्स दोनों को बैलेंस कर रहा हूं, और यह कुछ ऐसा है जिसकी हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) तारीफ करते हैं। इसलिए, मैं मुद्दे उठाता रहूंगा और अपना बेस्ट करूंगा\“।

  
रवि किशन का वर्कफ्रंट

रवि किशन जल्द ही ओटीटी सीरीज ममला लीगल है के दूसरे सीजन और भाबीजी घर पर हैं सहित फन ऑन द रन, धमाल 4, मिर्जापुर: द फिल्म में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Khosla Ka Ghosla 2: 20 साल बाद OG कास्ट के साथ फिर लौट रही कॉमेडी फिल्म, कब होगी रिलीज?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464401

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com