संवाद सहयोगी, तावड़ू। मेवात के तावड़ू में खंड के गांव डिढारा में खुले आम धार्मिक स्थल के मात्र 50 मीटर दायरे के अंदर जमकर मुर्गे काटे जा रहे हैं। खुले में कटते मुर्गों को देख स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि, मामला पंचायत विभाग के संज्ञान में लाया गया है,लेकिन अब इस पर कब कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात है।
स्थानीय निवासी रूपचंद,महेंद्र फौजी, सुभाष,बिल्लू राठी, ओमवीर राठी,चरण सिंह,वेदपाल शर्मा,भगत पांचाल,राजाराम,सुखबीर, विजय राठी,पन्नेलाल आदि का कहना है कि डिढारा गांव की पावन धरा स्थित श्री सिद्ध शनि पीठ और शिव मंदिर है, जहां आए दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। लेकिन मंदिर के बिल्कुल सामने 50 मीटर के दायरे में खुले में मुर्गे-मुर्गियां काटे जा रहे हैं जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सरपंच सहित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
जबकि सरकार और प्रशासन के सख्त आदेश है कि किसी भी धार्मिक स्थल चाहे किसी भी समुदाय का हो मस्जिद हो या मंदिर उसके 100 मीटर के दायरे में मीट की दुकान नहीं खोली जा सकती,लेकिन यहां तो खुलेआम मुर्गों को काटा जा रहा है। जिससे स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायती रास्ते पर भी मलबा डालकर कई गलियों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
गांव के सिद्ध शनि पीठ के सामने जो मीट की दुकानें हैं प्रशासन उन पर कड़ा संज्ञान लेकर बंद कराए। इससे मंदिर आने वाले लोगों और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। - गीता देवी, डिढारा
गांव की सरपंच और पंचायत विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला पहले भी लाया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। धार्मिक स्थल के नजदीक इस तरह का कार्य गलत है। - विनोद कुमार, निवासी डिढारा
मंदिर के मात्र 50 मीटर के दायरे में मीट की दुकानें चल रही हैं। इससे धार्मिक स्थल पर पूजन करने आने वाले लोगों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। - महंत नरेश गिरी, संचालक, श्री श्याम गिरी गौशाला
यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। आज ही संबंधित पंचायत को नोटिस जारी कर तुरंत मीट की दुकानों को बंद कराया जाएगा और रास्ते में जो मलबा डाल रखा है उसे भी हटवाया जाएगा। - अरुण कुमार यादव, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तावडू |