रेलवन एप से अनारक्षित टिकट बुकिंग और डिजिटल भुगतान करने पर तीन प्रतिशत की छूट।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवन एप से अनारक्षित टिकट बुकिंग और डिजिटल भुगतान करने पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह सुविधा प्रायोगिक आधार पर यह सुविधा 14 जुलाई तक लागू की जा रही है। इसके परिणाम की समीक्षा करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
अब तक रेलवन एप पर अनारक्षित टिकट बुक करते समय केवल आर- वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने पर ही तीन प्रतिशत बोनस कैशबेक की सुविधा उपलब्ध थी। डिजिटल भुगतान को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने यह लाभ अब सभी स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू करने का निर्णय लिया है।
नई व्यवस्था के अंतर्गत रेलवन एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट लेते समय यूपीआइ, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा अन्य स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों का उपयोग करने पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। दैनिक यात्रियों, और अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इस पहल से टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन को कम करने में भी मदद मिलेगी।
रेल सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआइएस) द्वारा विकसित इस एप को प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर से डाउनलोड कर रेल कनेक्ट या यूटीएस मोबाइल एप के मौजूदा उपयोगकर्ता अपनी पहचान के प्रमाण के साथ सीधा लागिन कर सकते हैं। इस एप पर अनारक्षित टिकट, आरक्षित टिकट प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन एव स्टेशन से संबंधित जानकारी,शिकायत निवारण सहित विभिन्न यात्री सुविधाएं एक मंच पर उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR से हटाए गए GRAP-4 के प्रतिबंध, लेकिन इन चीजों पर जारी रहेगी रोक |
|