LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 189
घर के बाहर खेल रही बच्ची को खाली मकान में ले गया आरोपित
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची को 51 साल का टेंपो चालक पड़ोस में खाली पड़े मकान में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसके पिता पहुंच गया। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर आरोपित को पकड़ लिया और उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। मामला दो सम्प्रदाय का होने के चलते तनाव हो गया। पुलिस पहुंची और आरोपित को हिरासत में कर थाने ले आई। आरोपित सात बच्चों का पिता है।
यह है पूरा मामला
पाकबड़ा क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक की छह वर्षीय बेटी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घर के पास खेल रही थी। बच्ची के पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार का बाजार निवासी टेंपो चालक शाहिद का उसके मोहल्ले में आनाजाना था।
सोमवार को जिस समय बच्ची घर के पास खेल रही थी उसी समय टेंपो चालक शाहिद वहां टेंपो लेकर खड़ा था। उसने बच्ची को बहाने से अपने पास बुलाया और उसे खींच कर पास में ही पड़े खाली मकान में ले गया। आरोपित ने वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
इसी बीच पिता की नजर पड़ी तो वह भाग कर खाली मकान की ओर पहुंच गए। उस आरोपित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची के पिता ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसी बीच आसपास के लोग पहुंच गए।
लोगों ने घेराबंदी करके आरोपित को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी। इससे हंगामा हो गया। भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह आरोपित को लोगों के चुंगल से छुड़ाकर हिरासत में लिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित शाहिद के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म और विरोध करने पर उसके पिता के साथ मारपीट कर धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने की है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। |
|