search
 Forgot password?
 Register now
search

आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाशें; प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

Chikheang 1 hour(s) ago views 302
  

अरमान और काजल की फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दो साल से प्रेम-प्रसंग और साथ जीने-मरने की कसमें। आमने-सामने घर। दो अलग-अलग संप्रदायों के युवक व युवती में प्रेम-परवान ऐसा चढ़ा कि प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। कमरे में दोनों मिल ही रहे थे कि आहट पर घर वाले जाग गए और दोनों को एक साथ देख लिया।

नजारा देख लड़की के घर वाले आपा खो बैठे और दोनों के खून के प्यासे बन बैठे। दोनों माफी मांगते रहे, मगर एक ना चली। दोनों को बंधक बना लिया गया। फावड़ा लाया गया। फिर फावड़े से काटकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया गया। अपने सामने प्रेमी की मौत देख प्रेमिका बेसुध हो गई। इसके बाद घर वालों ने बेटी का भी वही हश्र किया, जो प्रेमी का किया।

दोनों की हत्या के बाद शव घर से दो किलोमीटर दूर गागन नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। लड़के के घरवालों ने गुमशुदगी का शिकायती पत्र दिया, तब 24 घंटे बाद बुधवार शाम घटनाक्रम का राजफाश हो गया। दोनों संप्रदायों का मामला होने के चलते गांव में तनाव है। जिसके चलते गांव काे छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

अरमान के भाई मो. हनीफ के शिकायती पत्र पर पुलिस ने लड़की के तीनों भाई रिंकू, राजाराम व सतीश के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। सतीश को हिरासत में ले लिया है। मझोला पुलिस के अनुसार, गांव निवासी हनीफ के बेटे अरमान का गांव के ही गनपत की बेटी काजल से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

अरमान रविवार की रात काजल से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। इसी बीच प्रेमी युगल को युवती की मां और भाइयों ने देख लिया। दोनों को पकड़ लिया और दोनों की पिटाई करनी शुरू कर दी। दोनों ने भागने की कोशिश की। तभी दोनों को बंधक बना लिया गया। जान लेने पर आमादा लड़की के घरवालों ने पहले प्रेमी पर फावड़े से वार किया।

जब अरमान ने दम तोड़ दिया तो बेटी की जान लेने पर आमदा हो गए। उसे पैर पकड़े, गिड़गिड़ाई। जान की भीख मांगी, मगर एक ना सुनी गई। कहा गया कि तुमने नाक कटवा दी। अब बचा ही क्या? तुम्हें जीने का कोई हक नहीं और फिर उसकी भी हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या के बाद घरवाले घबरा गए।

कहने लगे कि शव छोड़कर भाग जाते हैं। फिर दूसरे ने कहा कि इससे तो सीधे-सीधे फंस जाते हैं। ऐसे में इसे ठिकाने लगाना जरूरी है। फिर गागन नदी किनारे जिस छोर पर शव दबाना था, रेकी की गई। कार मंगवाई गई। दोनों के शव उसमें डाले गए। भाई रिंकू पूरी रफ्तार से गाड़ी लेकर घर से निकला और भोर होने से पहले-पहले दोनों को दफना दिया गया।

इसके बाद सभी चले आए और सामान्य दिनचर्या जीने लगे जिससे किसी को शक ना हो। लड़के के घरवालों को प्रेम-प्रसंग की जानकारी थी।मगर, अलग-अलग संप्रदाय का मामला होने के चलते उन्होंने लड़की के घर वालों से ना कहकर थाने में शिकायत की। बेटे के गायब होने की बात कही।

इसी के बाद जब कड़ी से कड़ी जुड़ी तो आनर किलिंग की कहानी सामने आ गई। पुलिस ने लड़की के स्वजन को बुला लिया। शिकायती पत्र मांगा तो उन्होंने इन्कार कर दिया। तभी लड़की के घर वाले शक के घेरे में आ गए। युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली।

  


प्रेमी-प्रेमिका को घर वालों ने एक साथ कमरे में देख लिया था जिसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई। शिकायती पत्र पर लड़की के तीनों भाई रिंकू, राजाराम व सतीश के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। सतीश को हिरासत में ले लिया है। उसने घटनाक्रम स्वीकार किया है। शांति व्यवस्था को लेकर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

- सतपाल अंतिल, एसएसपी





यह भी पढ़ें- पति को छुड़ाने की चाहत में लुटी अस्मत: पंजाब से यूपी तक तीन दरिंदों ने किया खेल, अब पहुंची पुलिस
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155543

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com