केमिस्ट्री में कॉन्सेप्ट-बेस्ड सवालों से परेशान रहे स्टूडेंट्स। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। JEE Main 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन 2026 सत्र एक की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी। धनबाद में इस बार एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बलियापुर के एश्वर्या एरिना में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन परीक्षा दो पालियों में ली गई, जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। पहली पाली की परीक्षा के बाद बाहर निकले छात्रों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र में किसी प्रकार का वैकल्पिक प्रश्न नहीं था।
केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ तीनों विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा कुल 300 अंकों की हुई, जिससे छात्रों पर समय प्रबंधन का खास दबाव था। छात्रों ने बताया कि पहली पाली में सबसे अधिक परेशान केमिस्ट्री के प्रश्नों ने किया। हर प्रश्न ने खूब उलझाया।
सवाल अपेक्षाकृत आसान होने के बावजूद काफी घुमावदार थे, जिसके कारण उन्हें हल करने में अधिक समय लगा। इससे अन्य विषयों के लिए समय संतुलन भी बिगड़ गया। फिजिक्स के प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न माडरेट स्तर के थे। कई सवाल सीधे फार्मूला आधारित थे, जिससे तैयारी करने वाले छात्रों को फायदा मिला।
गणित के प्रश्न भी माडरेट ही थे। कठिन और आसान प्रश्नों का मिक्चर था। छात्रों की माने तो कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर संतुलित रहा। समय प्रबंधन उनके लिए चुनौती बना। |