search
 Forgot password?
 Register now
search

पति की हत्या के बाद शव के पास बैठ कर पॉर्न वीडियो देखती रही पत्नी! प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Chikheang 1 hour(s) ago views 179
आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया, जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद, उसने रात को पॉर्न वीडियो देखे, जबकि उसके पति का शव उसके बगल में पड़ा हुआ था।



पुलिस के अनुसार, आरोपी लक्ष्मी माधुरी ने अपने पति लोकम शिव नागराजू, जो पेशे से प्याज व्यापारी थे, की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि घटना वाली रात माधुरी ने नागराजू के लिए बिरयानी बनाई थी, जिसमें कथित तौर पर एक नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिससे वह गहरी नींद में सो गया।



उसके बेहोश होते ही योजना का अगला चरण शुरू हो गया। रात करीब 11:30 बजे माधुरी का कथित प्रेमी, जिसकी पहचान गोपी के रूप में हुई है, दंपति के घर पहुंचा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/manipur-unrest-violence-in-churachandpur-meitei-man-shot-dead-after-abduction-he-gone-to-meet-his-kuki-wife-murder-video-goes-viral-article-2347637.html]Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा! चुराचांदपुर में मैतेई शख्स को किडनैप कर मारी गोली, कुकी पत्नी से मिलने गया था पति, वीडियो वायरल
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 3:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/andhra-pradesh-mulling-australia-style-social-media-ban-for-children-under-16-minister-nara-lokesh-article-2347618.html]देश के इस राज्य में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया! ऑस्ट्रेलिया जैसा कदम उठाएगी सरकार
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 3:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bijnor-woman-arrested-for-killing-live-in-partner-faking-suicide-over-marriage-dispute-article-2347513.html]Bijnor: लिव इन रिलेशन में रह रहे थे फाइनेंस अधिकारी, इस हाल में मिली लाश...पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 2:50 PM

पुलिस ने बताया कि गोपी ने नागराजू की छाती पर बैठकर उसे जकड़ लिया, जबकि माधुरी ने तकिए से उसका दम घोंट दिया।



खबरों के मुताबिक, इससे नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई। यह पक्का करने के बाद कि वह अब जिंदा नहीं है, गोपी घर से चला गया, और माधुरी को शव के साथ अकेला छोड़ दिया।



इसके बाद जो कुछ हुआ, उससे जांचकर्ता और भी हैरान हो गए। मदद मांगने या पड़ोसियों को सूचित करने के बजाय, माधुरी कथित तौर पर पूरी रात घर में ही रही।



पुलिस का दावा है कि इस दौरान वह अपने पति के शव के पास बैठकर अश्लील वीडियो देखती रही।



तड़के सुबह लगभग 4 बजे, वह पड़ोसियों के पास गई और दावा किया कि नागराजू की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।



हालांकि, उसने जो कहानी सुनाई, उसे आसपास के लोगों हजम नहीं कर पाए। पड़ोसी और परिचित दंपति के बीच लगातार होने वाले झगड़ों और माधुरी के कथित अवैध संबंध के बारे में जानते था, इसलिए उन्हें शक होने लगा।



मृतक नागराजू के दोस्तों ने उसके कान के पास खून के धब्बे और शरीर पर चोटें देखीं। उन्होंने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी।



बाद में पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि नागराजू की मृत्यु दम घुटने से हुई थी और उसकी छाती की हड्डियों में फ्रैक्चर पाए गए, जिससे शारीरिक हमले की आशंका की पुष्टि हुई।



पूछताछ के दौरान, पुलिस ने बताया कि माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कबूला कि पति की हत्या करने के बाद उसने पूरी रात अश्लील वीडियो देखे।



मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या से जुड़े सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।



Bijnor: लिव इन रिलेशन में रह रहे थे फाइनेंस अधिकारी, इस हाल में मिली लाश...पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155905

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com