LHC0088 • The day before yesterday 11:27 • views 685
मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला में आधा फीट से अधिक हिमपात हो चुका है।
जसवंत ठाकुर, मनाली। कुल्लू मनाली का मन बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। दो महीने के लंबे इंतजार के बाद पर्यटन नगरी मनाली सहित समस्त लाहुल स्पीति में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। अब आपको बर्फ देखने 150 किमी का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। मनाली पहुंचते ही आपका स्वागत बर्फ से होगा मनाली के निकटवर्ती पर्यटन स्थलों में ही आप बर्फ के दीदार कर सकेंगे।
मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए यह भी खुशखबरी है कि मनाली के होटलों में विंटर सीजन में 25 से 30 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली में मौसम सुहावना हो गया है। हिमपात का क्रम शुरू होने से समस्त घाटी में बर्फ की सफेदी बिछ गई हैं। मनाली में पर्यटकों का स्वागत है। पर्यटकों को होटलों में 25 से 30 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
हिमपात होने से पर्यटन कारोबारियों सहित किसानों बागवानों के चेहरे खिल उठे है। सभी को हिमपात का बेसब्री से इंतजार था। बर्फ की चाहत लेकर कुल्लू मनला आ रहे पर्यटक भी निराश होकर वापस लौट रहे थे। उन्हें बर्फ के दीदार करने 22 जनवरी महीने तक मनाली से 140 किमी दूर शिंकुला जाना पड़ रहा था लेकिन अब मौसम मेहरबान हुआ है और लाहुल स्पीति सहित मनाली में हिमपात ने गति पकड़ ली है।
वीरवार को मनाली पहुंचे पर्यटकों का स्वागत शुक्रवार सुबह बर्फ के फाहों से हुआ। पर्यटक जैसे ही सोकर उठे तो बाहर बर्फ की सफेदी देख खासे उत्साहित हुए। हालांकि मौसम ने रात को ही करवट बदल की थी लेकिन सुबह पांच बजे हिमपात का क्रम शुरू हुआ जो नौ बजे तक निरंतर जारी है।
राष्ट्र स्तरीय स्की ढलान
सोलंगनाला में आधा फीट हिमपात हो चुका है। पलचान कुलंग व मझाच में भी लगभग आधा फीट बर्फ पड़ चुकी है जबकि नेहरूकुंड से मनाली शहर तक तीन इंच हिमपात हुआ है जबकि दौर जारी है। सोलंग की ढलानों में हिमपात होने से स्कीयर भी खुश हो गए हैं। इस बार उन्हें अभी तक अभ्यास करना नहीं मिला है लेकिन अब उनकी मन्नत पूरी हुई है। जल्द ही सोलंग की ढलाने स्कीयरो से चहल उठेगी।
समस्त लाहुल स्पीति में हिमपात हो रहा है। दारचा जिस्पा, योचे, नेनगाहर, कोकसर, अटल टनल, सिस्सु सहित ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक फीट हिमपात हो चुका है। लाहुल स्पीति में हिमपात होने से फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
हिमपात होने से मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल की खुशी दो गुना हो गई है। हालांकि, आज आयोजित होने वाली महानाटी कल के लिए स्थगित होने की संभावना है जबकि अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे। बीआरओ सड़क से बर्फ हटाने में जुट गया है। बीआरओ ने मनाली से अपने बीआरओ कार्यालय सोलंग नाला तक वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी है। हालांकि सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है।
बीआरओ सहित पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क से बर्फ हटाने के निर्देश दिए हैं ताकि मनाली व आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही सुचारु रखी जा सके और लोगों सहित पर्यटक विंटर कार्निवाल का आनंद लेने मनाली आ जा सके। -रमण कुमार शर्मा एसडीएम मनाली |
|