search
 Forgot password?
 Register now
search

Blackout In UP: यूपी के सभी 75 जिलों में आज शाम होगा ब्लैकआउट! 6 बजते ही बुझ जाएंगी बत्तियां, बजेगा सायरन

cy520520 2 hour(s) ago views 233
Blackout In UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के सभी 75 जिलों में आज यानी शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को शाम 6 बजे ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान शाम 6 बजे से दो मिनट के लिए पूरे राज्य में ब्लैकआउट किया जाएगा। शाम 6 बजते ही यूपी के सभी घरों में बत्ती गुल हो जाएगी। ब्लैकआउट के चलते पूरे राज्य में हर तरफ अंधेरा छा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह ब्लैकआउट एक मॉकड्रिल का हिस्सा है। इसमें राज्य के सभी 75 जिले भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी लोगों से अपील है कि वो इसमें पूरा सहयोग करें।



अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान दुश्मन देश के हमले से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए राज्य के सभी 75 जिलों में एक साथ ब्लैकआउट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में परखा जाएगा कि इमरजेंसी स्थिति के लिए हम कितने तैयार हैं। इस दौरान शाम 6 बजते ही सभी 75 जिलों में दो मिनट के लिए बिजली काट दी जाएगी। इसके बाद हर तरफ अंधेरा छा जाएगा।



ब्लैकआउट के दौरान लगातार हवाई हमले के सायरन भी बजेंगे। अगर इस दौरान आप घर से बाहर रहेंगे तो सुरक्षित जगह पर चले जाएं। साथ ही घरों-दफ्तरों की लाइटें बंद कर दें। इससे पहले बुधवार शाम को लखनऊ में पुलिस लाइंस में अचानक अफरा-तफरी मच गई। अचानक धमाके की आवाज आई। हवाई हमला हुआ और सायरन बजने लगे। पार्क में बैठे लोग घायल हो गए।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/25-fall-ill-and-many-hospitalised-in-madhya-pradesh-mhow-due-to-contaminated-water-article-2349234.html]इंदौर के बाद महू में गंदा पानी पीकर बीमार पड़े 25 लोग, पीलिया-टाइफाइड की चपेट में लोग
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 4:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/man-chops-off-own-foot-for-pwd-certificate-in-uttar-pradesh-jaunpur-for-neet-exam-article-2349079.html]दिव्यांग कोटा का फायदा पाने के लिए युवक ने काट डाला अपना पैर, फिर गर्लफ्रेंड ने खोली पोल
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 3:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-kerala-visit-says-change-in-kerala-too-lashed-out-at-left-and-congress-promised-investigation-sabarimala-gold-smuggling-case-article-2348987.html]PM Modi Kerala visit: \“केरल में भी बदलाव देखने को मिलेंगे\“; लेफ्ट और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, सबरीमाला सोने की जांच का किया वादा
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 3:08 PM

कुछ लोगों के सिर में चोट लगी। जबकि कुछ के पैर या हाथ में चोट आई। यह असल में 23 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में होने वाली मॉक ड्रिल की रिहर्सल थी। मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि बमबारी के कारण कई जगहों पर आग लग गई। लोग ऊंची इमारतों में फंस गए हैं। बम हमले के कारण एक इमारत गिर गई। एक कार में आग लग गई थी। उसके दरवाजे जाम हो गए थे।



ये भी पढ़ें- PM Modi Kerala visit: \“केरल में भी बदलाव देखने को मिलेंगे\“; लेफ्ट और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, सबरीमाला सोने की जांच का किया वादा



मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, SDRF और NDRF के जवान शामिल थे। सिविल डिफेंस के जवानों ने सबसे पहले पार्क में घायल लोगों को फर्स्ट एड दिया। गीले कंबल और पानी का इस्तेमाल करके आग बुझाई। जाल का इस्तेमाल करके ऊंची इमारतों में फंसे लोगों को बचाया। फिर खिड़की तोड़कर ड्राइवर को कार से बाहर निकाला गया। इस दौरान NDRF और SDRF की टीमें भी मौके पर पहुंची। फिर उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152210

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com