search
 Forgot password?
 Register now
search

शहीद पथ के पास रहने का सुनहरा मौका! LDA की नई स्कीम में स्विमिंग पूल-जिम जैसी सुविधाएं भी शामिल

deltin33 Yesterday 19:27 views 402
  



जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में नर्मदा अपार्टमेंट बनाएगा। 2100 वर्गफीट क्षेत्रफल में 300 लग्जरी फ्लैट्स और 12 पेंट हाउस बनेंगे। सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, पार्क, क्लब हाउस, किड्स प्ले-एरिया, पावर बैकअप, 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग आदि की सुविधा होगी। लोगों की व्यावसायिक जरूरतें पूरी करने के लिए कमर्शियल दुकानें भी होंगी। फ्लैट्स की कीमत 1.4 करोड़ रुपये से शुरू होंगी।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की ओर से आदेश जारी कर दिया है। 24 जनवरी से 23 फरवरी तक फ्लैटों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है। पंजीकरण सिर्फ एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से कराया जा सकेगा। फ्लैट के अनुमानित मूल्य की पांच प्रतिशत धनराशि बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करनी होगी, जो आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत होगी। फ्लैटों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।

नर्मदा अपार्टमेंट की कनेक्टिविटी और लोकेशन बेहद प्राइम होगी। जी-20 रोड स्थित एलडीए के राप्ती अपार्टमेंट के ठीक बगल में इसका निर्माण कराया जाएगा। योजना से चंद कदमों की दूरी पर ही शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, प्लासियो माल, पुलिस मुख्यालय जैसे स्थल होंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि अपार्टमेंट के निर्माण के लिए आनलाइन डिमांड सर्वे कराया गया था। उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी गयी है।

90 मीटर ऊंचे तीन टावर बनेंगे
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 12000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाले नर्मदा अपार्टमेंट में कुल तीन टावर होंगे, जिनकी ऊंचाई लगभग 90 मीटर होगी। अपार्टमेंट में थ्री बीएचके व स्टडी श्रेणी के 300 फ्लैट होंगे। हर फ्लैट लगभग 2100 वर्गफीट क्षेत्रफल का होगा। इसके अलावा 12 पेंट हाउस बनाए जाएंगे, जोकि 4000 वर्गफीट क्षेत्रफल में होंगे। पेंट हाउस की कीमत 2.8 करोड़ रुपये से शुरू होगी।

330 करोड़ रुपये से पूरा होगा प्रोजेक्ट
मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि नर्मदा अपार्टमेंट का निर्माण 330 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। प्रोजेक्ट को तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और पांच वर्ष के भीतर आवंटियों को फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा। फ्लैट के लिए पंजीकरण कराने वाले आवेदकों को आवंटन के बाद 36 महीने की किस्तों में पूरी धनराशि जमा करानी होगी। वहीं, 45 से 90 दिनों में पूर्ण धनराशि जमा करने पर चार से छह प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466102

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com