search
 Forgot password?
 Register now
search

BHAGLPUR : खुले में शौच किया तो पांच सौ, मूत्र त्यागा तो एक सौ का जुर्माना, लेक‍िन मेयर साह‍िबा...! जाएं तो कहां जाएं

cy520520 1 hour(s) ago views 155
  

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



जागरण संवाददाता, भागलपुर। नगर निगम क्षेत्र में अगर आप खुले में शौच करते है तो आप जुर्माना के रूप में पांच सौ रुपया देने को तैयार रहे। आप ने अगर शहरी क्षेत्र में मूत्र का त्याग करते है तो आप से एक सौ रुपया वसूला जाएगा। ऐसे में अगर आप बाजार में है और
आप को मूत्र विसर्जित करना है तो आप सावधान रहें। बाजार क्षेत्र में आप पहले सार्वजनिक शौचालय खोज लें या निगम का यूरिनल। खोजते-खोजते आप अपने घर पहुंच जाएंगे, लेकिन आप को बाजार क्षेत्र में शौचालय और मूत्रालय नहीं मिलेगा। एक-आध म‍िल भी जाए तो वहां काफी गंदगी होगा, आप उसमें जाना नहीं चाहेंगे।

यहां बता दें शहर को ओडीएफ प्लस प्लस बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर निगम ने आम सूचना जारी किया है। जिसके इस सजा का प्रावधान किया गया है। अब बात मूत्रालय की करें तो आप को शहरी क्षेत्र खास कर बाजार वाले इलाके में नहीं मिलेगा। निगम ने पूर्व में छह जगह दीवार के सहारे इसे बनाया था जो अब कल की बात हो गयी है।

बाजार क्षेत्र की ही बात करे तो रोजाना पचास हजार से ज्यादा लोग आते है। जिसमें कई जिले के लोग शामिल है। ऐसे में इनको अगर मूत्र त्यागना होता है तो बीच बाजार में दीवार को तीन तरफ से घेर कर बनाया गया मूत्रशय में जाते है। यहां से उठने वाले गंध से आसपास के लोग परेशान रहते है। यहां के बाद आप के पास दूसरा विकल्प स्टेशन है और तीसरा विकल्प लाजपत पार्क है।

यह हाल तब है जब शहरी क्षेत्र ओडीएफ पूर्व में घोषित हो चुका है। अब प्लस प्लस बनाने की तैयारी में है। हालांकि यूरिनल एवं शौचालय के लिए निगम के पास बजट आया है। टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप जुर्माना देने से बच सकते है।

यह सूचना जैसे लोगों के बीच पहुंची, लोगों ने उलटे प्रश्‍न करना शुरू कर द‍िया। लोग पूछ रहे हैं मेयर साह‍िबा, अगर मूत्र त्‍यागने या शौच की आवश्‍यकता महसूस तो हम लोग कहां जाएं। कम से कम इसकी व्‍यवस्‍था तो कर देते। इस तरह कई  पोस्‍ट इंटरनेट मीड‍िया पर हो रहा है। साथ ही नगर आयुक्‍त से भी इसी तरह के प्रश्‍न लोग पूछ रहे हैं। यहां बता दें कि‍ भागलपुर शहर में मूत्रालय और शौचालय की कोई भी अच्‍छी व्‍यवस्‍था नहीं है।  

BHAGALPUR  fine of five hundred rupees for defecating in the open and one hundred rupees for urinating in public
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152297

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com