ब्रजेश पांडेय, बस्ती। बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में मीटिंग हाल का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही अंग्रेजों के समय के पुराने भवन का कायाकल्प होगा। भवन की दूसरी छत पड़ेगी। खिड़कियां नई होगी और दीवारों का रंग रोगन होगा। इसके लिए शासन ने दो करोड़ चार लाख रुपये के बजट की स्वीकृति दी है। शासन ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपी सिडको यानी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को सौंपी है।
वर्ष 1907 में बस्ती के मिडिल क्लास स्कूल की स्थापना की गई थी। आजादी के बाद यहां पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय स्थापित किया गया था। यह भूमि वर्ष 1972 से विभाग के स्वामित्व में है। भवन की दीवारें मजबूत हैं, लेकिन खिड़कियां टूटी हुई हैं।जब भी वर्षा होती है तो छत टपकने लगती है। इससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
नहीं था मीटिंग हॉल
विभाग के पास कोई ऐसा हाल भी नहीं था, जहां पर कोई मीटिंग कराई जाए। मीटिंग के लिए पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह का सहारा लेना पड़ता था। जिसपर डीजल मद में करीब पचास हजार रुपये खर्च आते थे। इन दोनों समस्या को देखते हुए एडी बेसिक संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में बीएसए अनूप कुमार ने शासन को पत्र लिखा था। जिलाधिकारी की तरफ से इसकी स्वीकृति प्रदान की गई थी।
उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव सूर्य नाथ उपाध्याय ने शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवगत कराया है कि जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय भवनों की मरम्मत व निर्माण कराए जाने के लिए शासन स्तर से स्वीकृति दे दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला योजना में वृहद निर्माण कार्य मद में दस करोड़ रुपये मात्र के सापेक्ष वार्षिक कार्ययोजना में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती के मीटिंग हाल के नवीन निर्माण 132.19 लाख रुपये एवं कार्यालय भवन की मरम्मत के लिए 72.20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मीटिंग हाल के लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। जो पुराना भवन है, उसका भी मरम्मत कार्य कराया जाना है। इसके लिए शासन स्तर से यूपी सिडको को नामित किया गया है। मीटिंग हाल की क्षमता पांच सौ लोगों के लिए होगी, जिसमें विभागीय कार्यशाला और अन्य बैठकें कराई जा सकेंगी। बहुत जल्द कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। -अनूप कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बस्ती |
|