search
 Forgot password?
 Register now
search

Rath Yatra 2026: 16 जुलाई को निकलेगी महाप्रभु की गुंडिचा यात्रा, माघ पंचमी पर रथ निर्माण की पहली रस्म पूरी

deltin33 1 hour(s) ago views 176
  

माघ पंचमी पर रथ निर्माण की पहली रस्म पूरी



संवाद सहयोगी, पुरी। पुरी जगन्नाथ धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रभु जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम पवित्र माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के शुभ अवसर पर वर्ष 2026 की रथयात्रा के लिए रथ की लकड़ी अनुकूल (रथ निर्माण हेतु लकड़ी के औपचारिक पूजन) का अनुष्ठान संपन्न हुआ।

यह भगवान जगन्नाथ, जगत के नाथ, की विश्वविख्यात श्रीगुंडिचा यात्रा की तैयारियों का प्रथम विधिवत चरण है।भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा 16 जुलाई को निकाली जाएगी।
धौरा लकड़ी के तीन टुकड़े स्थापित किए गए

परंपरा के अनुसार, रथ निर्माण हेतु लाए गए काष्ठ का रथखाला (रथ निर्माण स्थल) में विधिवत पूजन और अभिषेक किया गया। इससे पूर्व, कल रथखला की पूर्ण रूप से सफाई की गई थी तथा तीनों रथों के लिए धौरा लकड़ी के तीन टुकड़े वहां स्थापित किए गए थे।

वंशानुगत ब्राह्मणों और राजगुरु द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पारंपरिक विधि से विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पवित्र त्रिदेवों से इस वर्ष की रथयात्रा के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रार्थना की गई।
रामनवमी लकड़ी की कटाई होगी शुरू

जानकारी के अनुसार, आगामी रामनवमी तिथि से रथ काष्ठ की कटाई और आकार देने का कार्य प्रारंभ होगा, जबकि अक्षय तृतीया के दिन रथों के औपचारिक निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।तीनों रथों के निर्माण के लिए कुल 865 लकड़ी की आवश्यकता होती है। इनमें से पिछले वर्ष के 47 लकड़ी शेष हैं।  

अतः इस वर्ष 818 नए लकड़ी की आवश्यकता है। पहले चरण में 83 लकड़ी तीन ट्रकों के माध्यम से पहले ही पुरी पहुंच चुकी हैं।

रथ अनुकूल समारोह में मुख्य प्रशासक डॉ. अरविंद पाढ़ी, जिला कलेक्टर दिब्यज्योति परिड़ा, पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह, सक अरविंद पाढ़ी, जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिड़ा, एसपी प्रतीक सिंह, श्रीमंदिर नीति प्रशासक जितेंद्र साहू, विकास प्रशासक देवव्रत साहू, सुरक्षा प्रशासक हेमंत कुमार पाढ़ी, श्रीमंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य मधुसूदन सिंहारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने रथयात्रा के निर्विघ्न आयोजन के लिए प्रार्थना की।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466419

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com