प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद झारखंड, पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाने वाले तस्करों ने सीमेंट मिक्सर मशीन का इस्तेमाल शराब लाने में करने लगे हैं। शराब तस्करी का यह नया ट्रेंड सामने आया है। शराब की तस्करी में सीमेंट मिक्सर मशीन का इस्तेमाल चेक नाकों पर मौजूद पुलिस और मद्य निषेध की टीम की आखों में धूल झोंक शराब लाने में किया करते थे।
अमूमन सीमावर्ती चेक पोस्ट हो या जिले की सीमा में मौजूद थानों की टीम ऐसी गाड़ी की तलाशी के प्रति लापरवाह रहा करते थे। यही नहीं पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम सीमेंट मिक्सर गाड़ियों की आवाजाही को तलाशी में नजरअंदाज करती रही है। पुलिस और आबकारी की टीम की इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए शराब की बड़ी खेप लाने में सीमेंट मिक्सर मशीन का ही इस्तेमाल कर रहे थे।
- झारखंड और पश्चिम बंगाल से शराब लाने में तस्कर मिक्सर मशीन वाली गाड़ियों का कर रहे इस्तेमाल
- रेलगाड़ियों के नीचे वाले हिस्से में बाक्स फंसा कर
- कारों में गुप्त चेंबर बनाकर शराब तस्करी के कई मामले आ चुके हैं सामने
- हाल के चंद महीने में अबतक ऐसी आधा दर्जन से अधिक घटनाएं आ चुकी है सामने
- आबकारी और स्थानीय पुलिस की टीम के हाथ यदा-कदा ही ऐसे तस्कर और तस्करी कर लाई गई शराब की खेप लगती है हाथ
हाल के आठ महीने में शराब तस्करी में अचानक सीमेंट मिक्सर मशीन में छिपा कर लाई गई शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने पर पुलिस और आबकारी टीम के अधिकारी सतर्कता बरतने लगे हैं। नतीजा बीते आठ माह में छह सीमेंट मिक्सर मशीन को जब्त किया गया, जिसके अंदर भारी मात्रा में शराब छिपा कर लाया जा रहा था। मिक्सर मशीन गाड़ी के साथ केवल चालकों की ही गिरफ्तारी सामने आई है। लेकिन इतनी महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी में किया जाना भी अचरज पैदा कर रहा है।
वाहन मालिक एक करोड़ की गाड़ी एक-दो लाख के फायदे में तभी इस्तेमाल कर सकते जब उनकी जब्त गाड़ियां आसानी से मुक्त हो जाया करती हो। निर्माण कंपनियों में निजी एजेंसियों के जरिए सीमेंट मिक्सर मशीन को लीज पर इस्तेमाल के दौरान ही कंपनी पदाधिकारी और चालक की मिलीभगत से शराब तस्करी किये जाने की बात सामने आई है। शराब तस्करी के बदलते ट्रेंड की यह बानगी भागलपुर रेंज के भागलपुर, नवगछिया और बांका जिले में अब सामने आने लगा है।
कुछ घटनाक्रम
- दस जनवरी 2026 को पीरपैंती-मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन के अंदर छिपा कर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया था। टीम ने मिक्सर मशीन वाली गाड़ी के चालक उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार की थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि वह जिस एपीसीओ कंपनी में मिक्सर मशीन चलाया करता है, उसी कंपनी के प्लांट में कार्यरत अभिमन्यु कुमार ने उसे वह पहुंचाने को कहा था। वह यह नहीं जाता था कि उन कार्टन में शराब थी।
- 18 दिसंबर 2025 को बांका में टैंकर में छिपाकर लाई जा रही 1877 लीटर विदेशी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त करने में सफलता पाई थी। पांच तस्करों को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। शराब झारखंड से बांका के कटोरिया होते लाई जा रही थी। उस शराब की खेप की बेगूसराय में डिलीवरी दी जानी थी।
- 25 फरवरी 2025 को नवगछिया-कटिहार सीमा पर 395 पेटी शराब सीमेंट मिक्सर मशीन वाली गाड़ी से जब्त की गई थी। मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया गया था।
|
|